उमरियाटॉप न्यूजबड़ी खबरब्रेकिंग न्यूजमध्य प्रदेश
नौरोजाबाद: बाजारपुरा इलाके में दिनदहाड़े चोरी, पुलिस जांच में जुटी

राहुल शीतलानी, ब्यूरो चीफ — उमरिया
उमरिया। नौरोजाबाद के बाजारपुरा वार्ड क्रमांक 7 में दिनदहाड़े चोरी की वारदात सामने आई है। जानकारी के अनुसार निवासी बलराम पांडे के घर पर उस समय चोरी हुई जब वह अपनी दुकान पर थे और परिवारजन सब्जी लेने बाहर गए थे।
इसी दौरान चोरों ने मौका पाकर घर में हाथ साफ कर फरार हो गए। अभी तक यह स्पष्ट नहीं हो पाया है कि घर से कितनी नकदी या सामान चोरी हुआ है। घटना की सूचना मिलते ही पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
स्थानीय लोगों का कहना है कि दिनदहाड़े हुई इस घटना से क्षेत्र में डर का माहौल है।आमजनमानस की अपील है कि तत्काल चोरों को पकड़ा जाय। फिलहाल पुलिस आसपास के इलाकों में चोरों की तलाश में जुटी हुई है।