श्री राम जन्मोत्सव के साथ ओदार गांव में रामलीला का शुभारंभ

घोरावल, सोनभद्र | वरिष्ठ संवाददाता – राम अनुज धर द्विवेदी
सोनभद्र के घोरावल ब्लॉक क्षेत्र के ओदार गांव में मंगलवार को श्री राम जन्मोत्सव के साथ रामलीला मंचन का शुभारंभ हुआ। परंपरा के अनुसार, यह रामलीला पिछले 100 वर्षों से निरंतर आयोजित की जा रही है, जिसमें गांव के युवा कलाकार अपनी प्रस्तुति से दर्शकों को मंत्रमुग्ध करते हैं।
राम जन्मोत्सव ने बिखेरा भक्ति का रंग
प्रथम दिन के मंचन में भगवान श्रीराम के जन्मोत्सव का जीवंत प्रदर्शन किया गया। कथा के अनुसार, जब धरती पर अत्याचार बढ़ गया, तब महाराज दशरथ ने गुरु वशिष्ठ की आज्ञा से पुत्र कामना यज्ञ कराया, जिसके फलस्वरूप भगवान राम, लक्ष्मण, भरत और शत्रुघ्न का जन्म हुआ।
पूरे मंचन के दौरान “प्रकट भये कृपाला दीन दयाला…” जैसे मंगल गीतों से वातावरण भक्तिमय बना रहा और “जय श्री राम” के उद्घोष से पूरा परिसर गूंज उठा।
चार दिवसीय होगी रामलीला
रामलीला कुल चार दिनों तक आयोजित की जाएगी —
- पहले दिन राम जन्मोत्सव,
- दूसरे दिन फुलवारी,
- तीसरे दिन धनुष यज्ञ,
- चौथे दिन जय संतोषी माता का मंचन किया जाएगा।
कलाकारों ने निभाए जीवंत किरदार
राजा दशरथ की भूमिका में शिवम् त्रिपाठी, वशिष्ठ के रूप में संदीप विश्वकर्मा, विश्वामित्र के रूप में मयंक त्रिपाठी, भगवान राम के रूप में अश्विनी सिंह और लक्ष्मण के रूप में विजय सिंह ने अपने किरदार को शानदार ढंग से निभाया।
दर्शकों ने तालियों की गड़गड़ाहट से कलाकारों का उत्साहवर्धन किया।
समिति ने संभाली व्यवस्था
इस आयोजन की जिम्मेदारी श्री राघवेंद्र रामलीला समिति, ओदार द्वारा निभाई गई।
कार्यक्रम में प्रवीण, पार्थ, आयुष, शिवप्रकाश, अनुराग, धर्मेंद्र, अंकुर, विवेक, शुभम, सूरज, ओम, सोनू सहित बड़ी संख्या में ग्रामीण व श्रद्धालु उपस्थित रहे।



