श्री सिद्धेश्वर महादेव मंदिर में धूमधाम से मनाया गया हनुमान जन्मोत्सव

घोरावल, सोनभद्र | वरिष्ठ संवाददाता – राम अनुज धर द्विवेदी
सोनभद्र जिले के घोरावल तहसील क्षेत्र के महुआंव पांडेय गांव स्थित श्री सिद्धेश्वर महादेव मंदिर में संकटमोचन हनुमान जी का जन्मोत्सव श्रद्धा और भक्ति भाव से मनाया गया। आयोजन का संचालन श्री सिद्धेश्वर महादेव सेवा संस्थान द्वारा किया गया।
मंत्रोच्चार और भक्ति गीतों से गूंजा मंदिर परिसर
कार्यक्रम की शुरुआत गणेश पूजन के साथ हुई, इसके बाद श्री सिद्धेश्वर महादेव, श्री संकटमोचन हनुमान जी, ठाकुर जी और अन्य देवी-देवताओं की विधि-विधान से पूजा अर्चना की गई।
मुख्य यजमान के रूप में संस्थान के उपाध्यक्ष प्रेरित धर द्विवेदी और सचिव प्रज्ज्वल धर द्विवेदी रहे, जबकि आचार्य का दायित्व ओमकार धर द्विवेदी ने निभाया।
पूजन उपरांत आरती और प्रसाद वितरण किया गया। इसके साथ ही हनुमान चालीसा, बजरंग बाण, सुंदरकांड, हनुमानाष्टक सहित गणेश, राम, शिव और दुर्गा चालीसा का सामूहिक पाठ हुआ।

जयकारों और शंखध्वनि से गूंज उठा वातावरण
पूरे मंदिर परिसर में शंख, घंटा और घड़ियाल की ध्वनि के साथ “जय श्री राम” और “जय हनुमान” के जयकारों से वातावरण भक्तिमय बन गया।
संस्थापक ने संभाली व्यवस्था
कार्यक्रम की संपूर्ण व्यवस्था संस्थान के संस्थापक राम अनुज धर द्विवेदी के निर्देशन में की गई।
इस अवसर पर कृष्ण धर द्विवेदी, कामेश्वर धर द्विवेदी, सत्य धर द्विवेदी, जगदीश शर्मा, गोविंद धर द्विवेदी सहित कई श्रद्धालु उपस्थित रहे।
बताया गया कि यह आयोजन विगत वर्षों की भांति इस वर्ष भी परंपरागत रूप से किया गया, जिसमें श्रद्धालुओं ने उत्साहपूर्वक भाग लिया।



