टॉप न्यूजबड़ी खबरब्रेकिंग न्यूजमध्य प्रदेशसिंगरौली

वृहद पेयजल योजना की प्रगति की कलेक्टर ने की समीक्षा गुणवत्ता के साथ निर्धारित समय में कार्य पूर्ण कर हर घर शुद्ध जल उपलब्ध कराएं — कलेक्टर गौरव बैनल

सिंगरौली, 24 अक्टूबर 2025 | संवाददाता – सब तक एक्सप्रेस

सिंगरौली जिले में संचालित वृहद पेयजल योजना की प्रगति की समीक्षा बैठक आज जिला कलेक्टर एवं दंडाधिकारी श्री गौरव बैनल की अध्यक्षता में कलेक्ट्रेट सभागार में आयोजित की गई। बैठक में उन्होंने संबंधित विभागीय अधिकारियों को निर्देश दिए कि योजनाओं का कार्य गुणवत्ता और निर्धारित समय सीमा में पूर्ण किया जाए, ताकि प्रत्येक घर तक शुद्ध पेयजल की आपूर्ति सुनिश्चित हो सके।

कलेक्टर श्री बैनल ने बैढ़न भाग-1, बैढ़न भाग-2 तथा गौड़ परियोजना के अंतर्गत चल रहे कार्यों की समीक्षा करते हुए पाइपलाइन, इंटेक वेल और अन्य निर्माण कार्यों की वर्तमान स्थिति की जानकारी ली। उन्होंने कहा कि यह परियोजना जनता के लिए अत्यंत महत्वपूर्ण है, इसलिए किसी भी प्रकार की लापरवाही या देरी बर्दाश्त नहीं की जाएगी।

बैठक में अधिकारियों द्वारा बताया गया कि—

  • गौड़-देवसर समूह जल योजना के अंतर्गत कुल 253 ग्रामों में से 53 ग्रामों में पीएचई विभाग के माध्यम से कार्य प्रगति पर है। इन ग्रामों को जल निगम द्वारा बल्क वाटर प्रदाय किया जाएगा।
  • बैढ़न भाग-1 समूह जल योजना के अंतर्गत 295 ग्रामों में से 54 ग्रामों में एकल नल जल योजना के तहत कार्य चल रहा है।
  • वहीं बैढ़न भाग-2 समूह जल योजना में 194 ग्रामों में से 26 ग्रामों में नल जल योजना का कार्य किया जा रहा है।

कलेक्टर ने कहा कि सभी योजनाओं का समयबद्ध क्रियान्वयन किया जाए, ताकि “हर घर नल से जल” का लक्ष्य साकार हो सके। उन्होंने अधिकारियों को निर्देश दिए कि कार्य की गुणवत्ता पर विशेष निगरानी रखी जाए और जहां आवश्यक हो वहां स्थलीय निरीक्षण भी किया जाए।

बैठक में जल निगम के प्रबंधक पंकज वाधवानी, विजय त्रिपाठी सहित संबंधित विभागों के अधिकारी उपस्थित रहे।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
error: Content is protected !!