व्रतियों ने डूबते सूर्य को दिया अर्घ्य; मंगोलपुरी के छठ पार्क पहुंचीं मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता

नई दिल्ली। संवाददाता – सब तक एक्सप्रेस
लोक आस्था के महापर्व छठ पूजा के तीसरे दिन सोमवार को राजधानी दिल्ली के विभिन्न घाटों और छठ पार्कों में व्रती महिलाओं ने डूबते सूर्य को अर्घ्य अर्पित कर सूर्योपासना की। इसी क्रम में दिल्ली की मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता ने भी मंगोलपुरी स्थित छठ पार्क पहुंचकर श्रद्धालुओं के साथ पूजा-अर्चना में हिस्सा लिया।

मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता ने अपने एक्स (X) अकाउंट पर लिखा,
“आज मंगोलपुरी के छठ पार्क में आयोजित लोकआस्था के महापर्व छठ पूजा की रौनक, श्रद्धा और दिव्यता का अनुभव किया। दिल्ली प्रदेश अध्यक्ष वीरेंद्र सचदेवा, सांसद योगेंद्र चंदोलिया और विधायक राजकुमार चौहान के साथ सम्मिलित होकर इस पावन पर्व की आभा में सहभागी बनी।”
उन्होंने आगे लिखा कि,
“छठ महापर्व की यह उज्ज्वल परंपरा आज संपूर्ण दिल्ली में नई ऊर्जा, आशा और उत्साह का संचार कर रही है। छठी मैया से प्रार्थना है कि उनकी असीम कृपा से दिल्ली सदा सुखी, समृद्ध और प्रगतिशील रहे। हर घर में उजाला, हर दिल में विश्वास और हर जीवन में नई ज्योति बनी रहे।”
कल उषा अर्घ्य के साथ संपन्न होगा महापर्व
चार दिनों तक चलने वाले छठ महापर्व का समापन मंगलवार को उषा अर्घ्य के साथ होगा। इस अवसर पर व्रती महिलाएं उगते सूर्य को अर्घ्य देकर अपने व्रत का पारण करेंगी और छठी मैया से संतान की रक्षा, परिवार की सुख-समृद्धि और लंबी आयु का आशीर्वाद मांगेंगी।

उषाकाल अर्घ्य का समय
वैदिक पंचांग के अनुसार, मंगलवार 28 अक्तूबर 2025 को सूर्योदय का समय सुबह 6 बजकर 30 मिनट निर्धारित है। हालांकि, विभिन्न शहरों में सूर्योदय के समय में कुछ मिनटों का अंतर रहेगा।
— सब तक एक्सप्रेस



