
राबर्ट्सगंज।सोनभद्र
लोक आस्था के महापर्व छठ के अवसर पर सोमवार की शाम नगर पालिका अध्यक्षा श्रीमती रूबी प्रसाद ने राबर्ट्सगंज के मेहूणी नहर तट पर पहुँचकर अस्ताचलगामी सूर्य को अर्घ्य अर्पित किया। उन्होंने प्रदेशवासियों एवं नगरवासियों के सुख, समृद्धि और उन्नति की मंगलकामनाएँ कीं।
अध्यक्षा रूबी प्रसाद ने कहा कि “यह पर्व केवल आस्था का नहीं, बल्कि अनुशासन, श्रद्धा और हमारी समृद्ध लोकसंस्कृति का अनुपम उत्सव है। छठी मैया की असीम कृपा से हमारा नगर सदा स्वच्छ, सुरक्षित और समृद्ध बना रहे।”

उन्होंने उपस्थित श्रद्धालुओं से संवाद करते हुए यह भी कहा कि हर घर में विश्वास की ज्योति और हर हृदय में नई आशा का प्रकाश प्रज्वलित हो — यही छठ महापर्व का संदेश है।

मेहूणी नहर तट पर छठ घाट को सुंदर रूप से सजाया गया था, जहाँ बड़ी संख्या में व्रती महिलाएँ और श्रद्धालु उपस्थित रहे। प्रशासन और नगर पालिका टीम ने घाटों की सफाई एवं प्रकाश व्यवस्था की विशेष तैयारी की थी।



