
वरिष्ठ संवाददाता राम अनुज धर द्विवेदी, सब तक एक्सप्रेस
सोनभद्र।
समाजवादी पार्टी के जिला कार्यालय में शुक्रवार को भारत रत्न लौह पुरुष सरदार वल्लभभाई पटेल एवं महान समाजवादी चिंतक आचार्य नरेंद्र देव की जयंती धूमधाम से मनाई गई। इस अवसर पर आयोजित संगोष्ठी में पार्टी नेताओं ने दोनों महान विभूतियों के योगदान को नमन करते हुए समाजवादी विचारधारा के प्रसार और जनसेवा के संकल्प को दोहराया।
कार्यक्रम की अध्यक्षता करते हुए जिला अध्यक्ष राम निहोर यादव ने कहा कि सरदार पटेल ने देश को एकता के सूत्र में बांधने का ऐतिहासिक कार्य किया, वहीं आचार्य नरेंद्र देव ने समाजवादी आंदोलन को वैचारिक दिशा दी। आज जब देश में विभाजनकारी राजनीति बढ़ रही है, तब समाजवादी विचार ही सच्चे राष्ट्रनिर्माण का मार्ग दिखा सकते हैं।
सांसद छोटेलाल सिंह खरवार ने कहा कि समाजवाद ही देश की खुशहाली, समानता और न्याय का आधार है। सरदार पटेल और आचार्य नरेंद्र देव का जीवन सादगी, समर्पण और सेवा की प्रेरणा देता है।
वहीं पूर्व विधायक एवं सपा के राष्ट्रीय सचिव अविनाश कुशवाहा ने कहा कि राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव इन महापुरुषों के आदर्शों पर चलते हुए जनता के अधिकारों की रक्षा के लिए लगातार संघर्षरत हैं।
कार्यक्रम में अनेक पदाधिकारी, कार्यकर्ता और समर्थक उपस्थित रहे।



