बे-मौसम बारिश से फसलों को भारी नुकसान, सदर विधायक भूपेश चौबे ने अधिकारियों को दिए राहत कार्य के निर्देश

सतीश पाण्डेय,सब तक एक्सप्रेस सोनभद्र।
सोनभद्र। हाल ही में हुई बे-मौसम बारिश से जिले के किसानों की फसलों को भारी नुकसान पहुंचा है। इस स्थिति को गंभीरता से लेते हुए सदर विधायक भूपेश चौबे ने किसानों से मुलाकात कर उनकी समस्याएं जानीं और राहत कार्यों की समीक्षा की।
विधायक चौबे ने जिला अधिकारी सोनभद्र को निर्देशित किया कि फसलों के नुकसान का सटीक सर्वे शीघ्र पूरा किया जाए। उन्होंने कहा कि फसल बीमा और कृषि निवेश अनुदान योजना के तहत पात्र किसानों की सूची तैयार की जाए, ताकि प्रभावित किसानों को जल्द से जल्द मुआवजा मिल सके।
उन्होंने स्पष्ट निर्देश दिया कि राजस्व विभाग, कृषि विभाग और बीमा कंपनी की टीमें संयुक्त रूप से सर्वे करें, ताकि किसी भी किसान को नुकसान की भरपाई से वंचित न रहना पड़े।
इसी बीच, मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने भी अधिकारियों को आदेश दिए हैं कि राहत कार्य युद्धस्तर पर चलाए जाएं। उन्होंने कहा कि प्रदेश सरकार किसानों के साथ खड़ी है और किसी भी पीड़ित को मदद से वंचित नहीं रहने दिया जाएगा।



