
वरिष्ठ संवाददाता: राम अनुज धर द्विवेदी, सब तक एक्सप्रेस
सोनभद्र।
खेल निदेशालय उत्तर प्रदेश, लखनऊ के तत्वावधान में जिला खेल कार्यालय सोनभद्र द्वारा जनपद स्तरीय बालक एवं बालिका वर्गों में हॉकी खेल उत्सव प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। यह आयोजन भारतीय हॉकी के 100 वर्ष पूर्ण होने के उपलक्ष्य में किया गया।
कार्यक्रम का शुभारंभ भाजपा वरिष्ठ नेता मनोज कुमार एवं विशिष्ट अतिथि शमशाद अहमद द्वारा संयुक्त रूप से किया गया।
प्रतियोगिता में जनपद के कई विद्यालयों, खिलाड़ियों, हाकी संघ के पदाधिकारियों, राष्ट्रीय स्तर के खिलाड़ियों और जनप्रतिनिधियों ने भाग लिया।
पहले मुकाबले में बालक वर्ग में दिग्विजय एकादश और स्वदीप एकादश के बीच मैच हुआ, जिसमें दिग्विजय एकादश ने 2-0 से जीत दर्ज की। दोनों गोल अविनाश ने किए।
वहीं बालिका वर्ग में आदर्श इंटर कॉलेज और तियरा स्टेडियम के बीच मुकाबला हुआ, जिसमें तियरा स्टेडियम की टीम ने 2-0 से जीत हासिल की। बालिका वर्ग में एंजल ने शानदार प्रदर्शन करते हुए टीम को विजय दिलाई।
निर्णायक मंडल में सुमित कुमार, अमरजीत यादव और अरुण कुमार ने निर्णायक की भूमिका निभाई।
इस अवसर पर स्वदीप श्रीवास्तव, सुधाकर यादव, अरुण शर्मा, हरतेश प्रताप सिंह, रितेश प्रताप सिंह, अमरेन्द्र सिंह, राजेश दुबे, सुबाष कुमार (वॉलीबॉल प्रशिक्षक), सुनील यादव (एथलेटिक्स प्रशिक्षक), जगदीश रावत सहित कई खेलप्रेमी और गणमान्य नागरिक उपस्थित रहे।
कार्यक्रम के अंत में जिला क्रीड़ा अधिकारी समीम अहमद ने मुख्य अतिथियों का स्वागत करते हुए सभी प्रतिभागियों को बधाई दी और खेल भावना बनाए रखने का संदेश दिया।



