उत्तर प्रदेशक्राइमटॉप न्यूजदिल्लीबड़ी खबरब्रेकिंग न्यूजराज्यराष्ट्रीयलखनऊसहारनपुर

सहारनपुर से श्रीनगर पुलिस ने डॉक्टर को किया गिरफ्तार, जैश-ए-मोहम्मद के पोस्टर लगाने का आरोप

सब तक एक्सप्रेस।

सहारनपुर। सहारनपुर में तैनात एक डॉक्टर को आतंक संगठन जैश-ए-मोहम्मद के समर्थन में पोस्टर लगाने के आरोप में जम्मू-कश्मीर पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। श्रीनगर पुलिस की विशेष टीम शनिवार देर evening सहारनपुर पहुंची और अंबाला रोड स्थित एक निजी अस्पताल से आरोपी डॉक्टर को हिरासत में लेकर श्रीनगर रवाना हो गई।

CCTV फुटेज से खुली पहचान

श्रीनगर के कई इलाकों में जैश-ए-मोहम्मद के प्रचार पोस्टर मिलते ही पुलिस ने जांच शुरू की थी। CCTV खंगालने पर एक युवक पोस्टर चिपकाते दिखाई दिया। तकनीकी जांच में उसकी पहचान डॉ. आदिल अहमद राठर (निवासी अनंतनाग) के रूप में हुई, जो पिछले कई महीनों से सहारनपुर में डॉक्टरी कर रहा था।

अस्पताल में दबिश, ट्रांजिट रिमांड पर सौंपा गया आरोपी

लोकेशन ट्रेस होने के बाद श्रीनगर पुलिस ने सहारनपुर पुलिस और SOG की टीम के साथ संयुक्त कार्रवाई करते हुए अस्पताल में दबिश दी। आरोपी को हिरासत में लेकर थाने लाया गया और आवश्यक कागजी कार्रवाई के बाद अदालत के आदेश पर ट्रांजिट रिमांड पर श्रीनगर पुलिस को सौंप दिया गया।

हाल ही में किया था निकाह

सूत्रों के मुताबिक, आरोपी डॉक्टर ने 4 अक्टूबर को सहारनपुर की ही एक महिला डॉक्टर से निकाह किया था। इससे पहले वह दिल्ली रोड के एक बड़े अस्पताल में भी कार्यरत था। शहर में बड़ी संख्या में जम्मू-कश्मीर के डॉक्टर व पैरामेडिकल स्टाफ होने के कारण यह घटना पुलिस-इंटेलिजेंस एजेंसियों के लिए चिंता का विषय बन गई।

नेटवर्क की तलाश में जांच एजेंसियां

डॉ. आदिल को श्रीनगर ले जाकर पूछताछ जारी है। पुलिस यह पता लगाने में जुटी है कि उसने यह काम अकेले किया या किसी नेटवर्क के इशारे पर। उसके डिजिटल डिवाइस, मोबाइल और सोशल मीडिया गतिविधियों की जांच भी शुरू हो चुकी है।

सहारनपुर में बढ़ी सतर्कता

घटना के बाद सहारनपुर पुलिस ने सभी निजी अस्पतालों और हॉस्टलों में रह रहे बाहरी डॉक्टरों और कर्मचारियों की बैकग्राउंड जांच तेज कर दी है। सभी संस्थानों से कर्मचारियों की पूरी लिस्ट मांगी गई है।

 

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
error: Content is protected !!