
वरिष्ठ संवाददाता: राम अनुज धर द्विवेदी
सब तक एक्सप्रेस।
सोनभद्र।
भारत सरकार के शिक्षा मंत्रालय के तत्वावधान में नवोदय विद्यालय समिति द्वारा संचालित अनुभव आधारित शिक्षा पर प्रेरणा कार्यक्रम के 79वें बैच के लिए उत्तर प्रदेश के सोनभद्र जनपद का चयन किया गया है।
इस प्रतिष्ठित राष्ट्रीय कार्यक्रम में जिले से दो विद्यार्थी — मास्टर राज सिंह (जंग बहादुर सिंह इंटर कॉलेज, शाहगंज) और कुमारी आयुषी (भारतीय इंटर कॉलेज, घोरावल) — का चयन हुआ है। इन दोनों छात्रों के साथ संरक्षक शिक्षिका के रूप में सुश्री सुरभि यादव (पी.एम. श्री जवाहर नवोदय विद्यालय, बहुआर, सोनभद्र) सहभागी होंगी।
प्रतिभागी दल 18 दिसंबर 2025 को वाराणसी से साबरमती एक्सप्रेस द्वारा अहमदाबाद के लिए प्रस्थान करेगा। यह दल माननीय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के गृह नगर वडनगर (गुजरात) में 21 से 27 दिसंबर 2025 तक आयोजित सप्ताहीय प्रेरणा प्रशिक्षण शिविर में भाग लेगा।
प्रशिक्षण कार्यक्रम प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के किशोरावस्था के विद्यालय में आयोजित होगा, जहाँ विद्यार्थियों को अनुभव आधारित शिक्षण, सांस्कृतिक आदान-प्रदान, योग, ध्यान, प्रोजेक्ट कार्य, पेपर प्रेजेंटेशन तथा प्रसिद्ध हस्तियों से संवाद का अवसर प्राप्त होगा। यह पहल विद्यार्थियों में “एक भारत, श्रेष्ठ भारत” की भावना को सशक्त करेगी।
पूरे प्रशिक्षण कार्यक्रम और यात्रा की व्यवस्था श्री अंशुमान सिंह, नोडल अधिकारी एवं प्राचार्य, पी.एम. श्री जवाहर नवोदय विद्यालय, बहुआर, सोनभद्र द्वारा की जाएगी। उन्होंने इस प्रक्रिया में सहयोग के लिए जिला विद्यालय निरीक्षक, सोनभद्र का आभार व्यक्त किया।
– वरिष्ठ संवाददाता: राम अनुज धर द्विवेदी
सब तक एक्सप्रेस



