अयोध्याउत्तर प्रदेशटॉप न्यूजदिल्लीधार्मिकबड़ी खबरराज्यलखनऊ

देश को फुल टाइम जिम्मेदार सरकार चाहिए, पार्ट टाइम प्रधानमंत्री नहीं: संजय सिंह

सब तक एक्सप्रेस।

लखनऊ/अयोध्या। दिल्ली के लोकनायक जयप्रकाश नारायण अस्पताल में हुए आतंकी हमले में नौ लोगों की मौत और कई घायलों की हालत गंभीर बनी हुई है। इस हमले पर आम आदमी पार्टी के राज्यसभा सांसद संजय सिंह ने गहरा शोक व्यक्त करते हुए केंद्र सरकार और प्रधानमंत्री पर सवाल खड़े किए। उन्होंने कहा कि लाल किले के पास ऐसा बड़ा आतंकी हमला होना सुरक्षा एजेंसियों की गंभीर नाकामी है, जबकि प्रधानमंत्री भूटान में समारोह में व्यस्त थे।

संजय सिंह ने कहा, “देश की राजधानी में धमाका होता है और प्रधानमंत्री विदेश में भाषण देते रहते हैं। यह संवेदनहीनता की पराकाष्ठा है।” उन्होंने प्रधानमंत्री से विदेश यात्रा स्थगित कर देश की सुरक्षा पर ध्यान देने की अपील की।

उन्होंने सवाल उठाया कि 2019 में प्रधानमंत्री ने कहा था कि भारत पर होने वाला हर आतंकी हमला युद्ध माना जाएगा, तो अब सरकार क्या कदम उठाएगी? “क्या फिर पाकिस्तान से शिकायत होगी या कड़ा जवाब दिया जाएगा?” उन्होंने फरीदाबाद में पकड़े गए भारी मात्रा में विस्फोटक और हथियारों का भी उल्लेख करते हुए पूछा कि अब तक उस पर क्या कार्रवाई की गई।

संजय सिंह ने कहा कि “देश को पार्ट टाइम प्रधानमंत्री और पार्ट टाइम गृह मंत्री नहीं, बल्कि फुल टाइम जिम्मेदार सरकार चाहिए जो जनता की सुरक्षा को प्राथमिकता दे।” उन्होंने हमले में मारे गए लोगों के प्रति संवेदना व्यक्त की और घायलों के शीघ्र स्वस्थ होने की कामना भी की।


“रोजगार दो, सामाजिक न्याय दो” — सरयू से संगम तक पदयात्रा 12 नवंबर से

संजय सिंह ने बताया कि आम आदमी पार्टी 12 नवंबर से अयोध्या से प्रयागराज तक 200 किमी की पदयात्रा निकालने जा रही है। यह पदयात्रा “रोजगार दो, सामाजिक न्याय दो” के मुद्दों पर केंद्रित होगी।

उन्होंने कहा कि उत्तर प्रदेश बेरोजगारी, किसान संकट और सामाजिक अन्याय से जूझ रहा है। “शिक्षामित्र, आशा बहुएं, आंगनबाड़ी कार्यकर्ता, बुनकर, किसान—हर वर्ग की आवाज दबाई जा रही है।”

उन्होंने दलितों पर हो रहे अत्याचारों का जिक्र करते हुए सरकार पर संवेदनहीनता का आरोप लगाया।
“लखनऊ के काकोरी में दलित बुजुर्ग को पेशाब पिलाई जाती है, कथावाचक का सिर मुंडवा दिया जाता है—यह उत्तर प्रदेश की स्थिति है।”

संजय सिंह ने सरकारी शिक्षा और स्वास्थ्य व्यवस्था की खराब हालत को भी बड़ा मुद्दा बताया। उन्होंने SIR योजना को “बड़ा चुनावी घोटाला” बताते हुए कहा कि बिहार में लाखों वोट काटे गए और अब यूपी में 2 करोड़ वोट काटने की तैयारी है।


“पदयात्रा उन सभी की आवाज है जिन्हें न्याय नहीं मिला”

संजय सिंह ने कहा कि यह यात्रा बेरोजगारों, किसानों, मजदूरों और सामाजिक न्याय की मांग उठाने वाले हर व्यक्ति की आवाज बनेगी।

प्रेस वार्ता में दिल्ली के विधायक अनिल झा, निवर्तमान प्रदेश अध्यक्ष सभाजीत सिंह, अवध प्रांत अध्यक्ष विनय पटेल और अयोध्या जिलाध्यक्ष अनिल प्रजापति उपस्थित रहे।

 

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
error: Content is protected !!