दिल्ली ब्लास्ट के घायलों से मिले प्रधानमंत्री मोदी, LNJP अस्पताल में जाना हालचाल

सबतक एक्सप्रेस — नई दिल्ली
दिल्ली में हुए ब्लास्ट के बाद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज रात सीधे एयरपोर्ट से LNJP अस्पताल पहुंचे। यहां उन्होंने धमाके में घायल लोगों से मुलाकात कर उनका कुशलक्षेम जाना और उनके शीघ्र स्वस्थ होने की कामना की।
प्रधानमंत्री ने अस्पताल में मौजूद डॉक्टरों और प्रशासनिक अधिकारियों से घायलों के इलाज की जानकारी ली और यह सुनिश्चित करने के निर्देश दिए कि घायलों को हर संभव बेहतर चिकित्सा सुविधा दी जाए।

अस्पताल प्रशासन ने प्रधानमंत्री को बताया कि सभी घायलों का उपचार युद्धस्तर पर जारी है और गंभीर रूप से घायल मरीजों को विशेषज्ञ डॉक्टरों की टीम लगातार मॉनिटर कर रही है।
प्रधानमंत्री के साथ स्वास्थ्य मंत्रालय और दिल्ली प्रशासन के वरिष्ठ अधिकारी भी मौजूद रहे।
सबतक एक्सप्रेस के साथ जुड़े रहिए, हर अपडेट सबसे पहले यहीं।



