उत्तर प्रदेशटॉप न्यूजबड़ी खबरराज्यलखनऊसीतापुर

सीतापुर: महिला आयोग की उपाध्यक्ष अपर्णा यादव ने नैमिषारण्य सीएचसी और वृद्धाश्रम का किया निरीक्षण, मरीजों व छात्राओं को दी जागरूकता की सौगात

रिपोर्ट: शैलेन्द्र यादव, सब तक एक्सप्रेस

सीतापुर। उत्तर प्रदेश राज्य महिला आयोग की उपाध्यक्ष (उपमंत्री स्तर प्राप्त) अपर्णा यादव ने गुरुवार को नैमिषारण्य सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र का औचक निरीक्षण किया। उन्होंने दोपहर 3 बजे पहुंचकर ओपीडी, एक्स-रे वार्ड, पैथोलॉजी, लेबर रूम, इमरजेंसी वार्ड और औषधि भंडारण कक्ष की व्यवस्थाओं का बारीकी से जायजा लिया।

निरीक्षण के दौरान अपर्णा यादव ने निर्देश दिए कि ठंड के मौसम को देखते हुए वार्डों में रूम हीटर की व्यवस्था तत्काल की जाए, ताकि मरीजों को किसी प्रकार की परेशानी न हो। उन्होंने ओपीडी वार्ड में आयुष्मान सेंटर और कन्या सुमंगला योजना के सूचना बोर्ड लगाने के भी निर्देश दिए, जिससे मरीजों और आम लोगों को सरकारी योजनाओं की जानकारी मिल सके।

इसके बाद महिला आयोग की उपाध्यक्ष नैमिषारण्य वृद्धाश्रम पहुंचीं, जहां उन्होंने वृद्धजनों से संवाद किया और उनके कल्याण के लिए अधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि वृद्धाश्रम में रहने वाले बुजुर्गों को वृद्धावस्था पेंशन योजना के तहत हर महीने ₹1000 की सहायता सुनिश्चित कराने के लिए प्रशासन से बातचीत की जाएगी।

अपर्णा यादव ने वृद्धाश्रम में उपस्थित स्कूली छात्राओं से मुलाकात कर उन्हें सरकार की योजनाओं — विशेष रूप से कन्या सुमंगला योजना — की जानकारी दी। उन्होंने कहा कि “जो भी छात्राएं मोबाइल फोन का उपयोग करती हैं, वे मनोरंजन के बजाय सरकार की योजनाओं को जानने और उनका लाभ उठाने में रुचि दिखाएं।”
उन्होंने बताया कि कन्या सुमंगला योजना के तहत पात्र बालिकाओं को ₹25,000 की आर्थिक सहायता दी जाती है।

अपर्णा यादव ने छात्राओं को वन स्टॉप सेंटर की भूमिका के बारे में भी जानकारी दी। उन्होंने कहा, “अगर कोई बच्ची यात्रा के दौरान ट्रेन या बस से छूट जाए या रास्ता भटक जाए, तो वह नजदीकी वन स्टॉप सेंटर या पुलिस हेल्पलाइन से संपर्क करे। महिला आयोग भी हर संभव सहायता के लिए तत्पर है।”

निरीक्षण के दौरान स्वास्थ्य विभाग और प्रशासनिक अधिकारियों की टीम मौजूद रही।
📍 अपर्णा यादव ने कहा — “महिलाओं और बालिकाओं की सुरक्षा व सम्मान हमारी सर्वोच्च प्राथमिकता है।”

 

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
error: Content is protected !!