उत्तर प्रदेशटॉप न्यूजबड़ी खबरराज्यलखनऊसीतापुर

सरदार पटेल के लौह संकल्प से बना अखंड भारत : अपर्णा यादव

एकता पदयात्रा में उमड़ा जनसैलाब, सांसद अशोक रावत व विधायक रामकृष्ण भार्गव भी रहे शामिल

शैलेन्द्र यादव, विशेष संवाददाता, सब तक एक्सप्रेस, सीतापुर

सीतापुर।
भारत के प्रथम गृहमंत्री और लौह पुरुष के नाम से प्रसिद्ध सरदार वल्लभभाई पटेल की 150वीं जयंती के अवसर पर मिश्रिख विधानसभा क्षेत्र में “एकता पदयात्रा” का आयोजन किया गया। इस अवसर पर राज्य महिला आयोग की उपाध्यक्ष अपर्णा यादव मुख्य अतिथि के रूप में मौजूद रहीं, जबकि मिश्रिख सांसद अशोक रावत, जिला अध्यक्ष राजेश शुक्ला और विधायक रामकृष्ण भार्गव विशिष्ट अतिथि के रूप में उपस्थित रहे।

पदयात्रा में मिश्रिख क्षेत्र के सामाजिक, धार्मिक और शैक्षिक जगत से जुड़े सैकड़ों लोग शामिल हुए। यात्रा के बाद आयोजित सभा में अपर्णा यादव ने कहा कि “सरदार वल्लभभाई पटेल के अडिग इरादों और दूरदर्शिता की बदौलत आज भारत अखंड है। यदि उस समय उन्होंने 562 रियासतों का एकीकरण न किया होता, तो शायद आज हम कई टुकड़ों में बंटे होते और राज्यों के बीच जाने के लिए वीजा की जरूरत पड़ती।”

उन्होंने कहा कि सरदार पटेल का जीवन राष्ट्र की एकता, अखंडता और संकल्प का प्रतीक है। “हमें गर्व है कि हम उस अखंड भारत के नागरिक हैं जिसे सरदार पटेल ने अपने दृढ़ निश्चय से जोड़ा,” अपर्णा यादव ने कहा।

सभा को संबोधित करते हुए सांसद अशोक रावत ने कहा कि “सरदार पटेल का योगदान भारतीय इतिहास का अमिट अध्याय है। उनके संकल्प ने न केवल भारत को एक सूत्र में पिरोया, बल्कि हर भारतीय के भीतर राष्ट्रभक्ति की भावना भी जागृत की।” उन्होंने कार्यक्रम में आए सभी लोगों का आभार जताया।

जिला अध्यक्ष राजेश शुक्ला ने कहा कि “सरदार पटेल भारत माता के सच्चे सपूत थे, जिन्होंने विविधताओं से भरे देश को एकता के सूत्र में पिरोया। आज ज़रूरत है कि भारत का हर बच्चा उनके जीवन और विचारों से प्रेरणा ले।”

विधायक रामकृष्ण भार्गव ने कहा कि “मिश्रिख की इस एकता पदयात्रा में जिस तरह लोग कोने-कोने से आए, वह इस बात का प्रमाण है कि राष्ट्रभक्ति आज भी हमारे दिलों में जीवित है। सरदार पटेल ने 562 रियासतों का विलय कर भारत की अखंडता सुनिश्चित की थी, और हम सबका दायित्व है कि उस एकता को अक्षुण्ण रखें।”

कार्यक्रम में ब्लॉक प्रमुख रामकिंकर पांडे, नगर पालिका अध्यक्ष सीमा भार्गव, अजय भार्गव, सहित पार्टी पदाधिकारी, सामाजिक संस्थाओं के सदस्य और सैकड़ों कार्यकर्ता उपस्थित रहे।

 

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
error: Content is protected !!