
विशेष संवाददाता शैलेन्द्र यादव, सब तक एक्सप्रेस, सीतापुर
सीतापुर।
जिलाधिकारी डॉ. राजागणपति आर. ने गुरुवार को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र (सीएचसी) सिधौली का आकस्मिक निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान उन्होंने इमरजेंसी वार्ड, ओपीडी, भर्ती वार्ड, महिला वार्ड, लेबर रूम, एनआरसी, पैथोलॉजी, किचन, आयुष्मान वार्ड, औषधि कक्ष, जेएसवाई वार्ड, एसएनसीयू वार्ड और ओटी कक्ष का गहन निरीक्षण किया।
डीएम ने स्पष्ट निर्देश दिए कि क्षेत्र की जनता को शासन की मंशा के अनुरूप बेहतर स्वास्थ्य सेवाएं और समुचित उपचार उपलब्ध कराया जाए। उन्होंने कहा कि आवश्यक दवाओं की पर्याप्त उपलब्धता, साफ-सफाई और इंफ्रास्ट्रक्चर में सुधार तत्काल सुनिश्चित किया जाए।

जिलाधिकारी ने दवाओं का अद्यतन विवरण प्रस्तुत न कर पाने पर फार्मासिस्ट को नोटिस जारी करने के निर्देश मुख्य चिकित्सा अधिकारी को दिए। उन्होंने कहा कि बेडशीट नियमित रूप से बदली जाए, सभी कर्मचारी निर्धारित यूनिफॉर्म में रहें, और डिलीवरी रजिस्टर में पूरा विवरण दर्ज किया जाए। साथ ही जन्म प्रमाण पत्र डिस्चार्ज के समय ही परिवारजनों को उपलब्ध कराया जाए।
डीएम ने भर्ती मरीजों से वार्ता कर चिकित्सालय सेवाओं पर फीडबैक भी लिया। उन्होंने कहा कि मरीजों को निर्धारित मेन्यू के अनुसार गुणवत्तापूर्ण भोजन और नाश्ता दिया जाए। फैमिली प्लानिंग और डिलीवरी के बाद समुचित काउंसलिंग पर भी प्रभावी कार्यवाही के निर्देश दिए।
निरीक्षण के दौरान जिलाधिकारी ने चिकित्सकों, फार्मासिस्टों, सफाईकर्मियों, सिक्योरिटी गार्डों व अन्य कर्मचारियों का विवरण प्राप्त किया। उन्होंने फार्मेसी में जाकर दवाओं के रखरखाव का भी बारीकी से निरीक्षण किया और निर्देश दिए कि मानकों के अनुरूप दवाओं का रख-रखाव और रिकार्ड अद्यतन रखा जाए। साथ ही समय पर मांग पत्र भेजने को कहा ताकि किसी भी दवा की कमी न हो।
निरीक्षण के दौरान मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ. सुरेश कुमार, प्रभारी चिकित्साधिकारी डॉ. ए.के. सिंह सहित संबंधित अधिकारी मौजूद रहे।



