टॉप न्यूजब्रेकिंग न्यूजराष्ट्रीय
ड्रोन से मंगवाए हाथियार, ISKP से फोन पर बात; राइसिन जहर बनाने वाले डॉक्टर का पाकिस्तान कनेक्शन उजागर

गुजरात एटीएस ने डॉ. अहमद सईद समेत तीन संदिग्धों को गिरफ्तार किया है, जिन पर भारत में आतंकी साजिश रचने का आरोप है। डॉ. सईद मंदिर के प्रसाद और पानी में राइसिन जहर मिलाकर लाखों लोगों को मारने की योजना बना रहा था। जांच में पता चला है कि ये सभी पाकिस्तान के आतंकी संगठन ISKP से जुड़े थे। डॉ. सईद ने जहर बनाने और पाकिस्तान से ड्रोन के जरिए हथियार मंगवाने की बात कबूल की है।
HighLights
- हैदराबाद के डॉ. अहमद सईद समेत तीन संदिग्धों का निकला पाकिस्तानी कनेक्शन।
- पाकिस्तान से ड्रोन के जरिए राजस्थान की सीमा पर मंगवाए थे हथियार।
- पाकिस्तान के आतंकी संगठन ISKP के हैंडलर से फोन पर करता था बात।
डॉ. अहमद सईद ने इसके लिए राइसिन नामक जहर बना रहा था। वहीं, अब उसके तार सरहद पार से मिले हैं। गुजरात एटीएस की जांच में पता चला है कि डॉ.सईद समेत तीनों संदिग्ध पाकिस्तान के आतंकी संगठन ISKP (इस्लामिक स्टेट ऑफ खुरासान प्रोविंस) से जुड़े थे।



