उत्तर प्रदेशटॉप न्यूजबड़ी खबरराज्यराष्ट्रीयलखनऊसोनभद्र

विभिन्न मांगों को लेकर लेखपाल संघ ने एसडीएम को सौंपा ज्ञापन

सब तक एक्सप्रेस | घोरावल से वरिष्ठ संवाददाता – राम अनुज धर द्विवेदी

घोरावल, सोनभद्र।
उत्तर प्रदेश लेखपाल संघ की तहसील इकाई घोरावल ने अपनी लंबित समस्याओं व मांगों के समाधान की दिशा में पहल करते हुए शनिवार को मुख्यमंत्री को संबोधित ज्ञापन उप जिलाधिकारी आशीष त्रिपाठी को सौंपा। ज्ञापन तहसील अध्यक्ष गोपेंद्र पांडेय के नेतृत्व में सौंपा गया।

लेखपालों ने बताया कि बीते 9 वर्षों से शैक्षणिक योग्यता एवं पदनाम परिवर्तन, प्रारंभिक वेतनमान उच्चीकरण, एसीपी विसंगति, मृतक आश्रित परिवारों की पेंशन विसंगति, राजस्व निरीक्षक व नायब तहसीलदार के अतिरिक्त पद सृजन जैसी कई महत्वपूर्ण मांगें शासन और परिषद स्तर पर सहमति के बावजूद अब तक लंबित हैं।

लेखपालों ने कहा कि वे अपने गृह जनपदों से 500–1000 किमी दूर भय और तनाव के बीच कार्य करते हैं।
23 अगस्त 2018 के शासनादेश के अनुसार अंतरमंडलीय स्थानांतरण हेतु आवेदन तो ले लिए गए, लेकिन स्थानांतरण सूची अभी तक जारी नहीं हुई, जबकि अन्य विभागों में हजारों स्थानांतरण पूरे हो चुके हैं।

इसके अतिरिक्त चयन वर्ष 2025–26 के लिए राजस्व निरीक्षक पदों पर डीपीसी भी नहीं हो सकी है।
वर्षों से अनदेखी के चलते लेखपाल संवर्ग में आक्रोश व्याप्त है।

कार्यक्रम में जिलामंत्री अमित शुक्ल, रविकांत, एस.पी. गुप्ता, रंजीत, योगेंद्र सिंह, सरदार भगत सिंह, रवि मौर्य, उपेंद्र नारायण गिरी, रामाश्रय, अशोक शर्मा, राकेश सिंह, अजय सिंह समेत कई लेखपाल उपस्थित रहे।


Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
error: Content is protected !!