उमरियाटॉप न्यूजदिल्लीपॉलिटिक्सबड़ी खबरभोपालमध्य प्रदेश

चिल्हारी में धूमधाम से मनाया गया जनजाति गौरव दिवस, बिरसा मुंडा के बलिदान को किया नमन

उमरिया ब्यूरो चीफ — राहुल शीतलानी

उमरिया जिले की चिल्हारी ग्राम पंचायत में भगवान बिरसा मुंडा की जयंती पर जनजाति गौरव दिवस बड़े ही हर्ष और उत्साह के साथ मनाया गया। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में पूर्व भाजपा जिला अध्यक्ष दिलीप पांडे उपस्थित रहे, जबकि कार्यक्रम की अध्यक्षता चिल्हारी सरपंच ने की।

जनजाति प्रतिभाओं का हुआ सम्मान

कार्यक्रम के दौरान जनजाति समाज में उत्कृष्ट कार्य करने वाले जनप्रतिनिधियों, सामाजिक कार्यकर्ताओं और सक्रिय बंधुओं को दिलीप पांडे द्वारा सम्मानित किया गया।
सभी उपस्थित जनों ने सर्वप्रथम भगवान बिरसा मुंडा के छायाचित्र पर पुष्पांजलि अर्पित कर दीप प्रज्वलित किया।

बिरसा मुंडा के योगदान पर चर्चा

मुख्य अतिथि दिलीप पांडे ने बिरसा मुंडा के जीवन, उनके संघर्ष, देश की स्वतंत्रता तथा सामाजिक समरसता के लिए दिए अमर योगदान पर प्रकाश डाला। उन्होंने कहा कि—

“बिरसा मुंडा न केवल स्वतंत्रता संग्राम के महानायक थे, बल्कि सांस्कृतिक विरासत, सामाजिक एकता और राष्ट्रवाद की प्रेरणा भी हैं।”

पांडे ने बताया कि अटल बिहारी वाजपेयी सरकार के समय जनजाति कार्य विभाग के लिए अलग मंत्रालय का गठन किया गया था। वहीं प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने उनके सम्मान में 15 नवंबर को जनजाति गौरव दिवस के रूप में देशभर में मनाने की शुरुआत की, जो जनजाति समाज के गौरव और उत्थान की दिशा में महत्वपूर्ण कदम है।

कार्यक्रम में बड़ी संख्या में शामिल हुए लोग

कार्यक्रम का संचालन जन अभियान परिषद के राज ऋषि मिश्रा ने किया।
इस अवसर पर उपस्थित प्रमुख लोग —
उदयभान द्विवेदी, शिवनाथ प्रजापति, दिनेश गुप्ता, देव प्रकाश गौतम, रुक्मणी सोनी, अन्नपूर्णा सोनी, प्रशांत सोनी, रमाकांत तिवारी, सुरेंद्र गौतम, रमेश चौधरी, मौजे कुशवाहा, राम शुक्ला, मधुवन गुप्ता, विजय गुप्ता, संजय सेन, रमेश वंशकार, किशन कोल, पुरुषोत्तम बैगा, अशोक कोल, दशरथ सिंह, राकेश सिंह, मनोज टेकाम, संजय मरावी सहित बड़ी संख्या में ग्रामीण व कार्यकर्ता मौजूद रहे।

ब्यूरो चीफ राहुल शीतलानी
उमरिया से राहुल शीतलानी की रिपोर्ट, सब तक एक्सप्रेस

 

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
error: Content is protected !!