
सब तक एक्सप्रेस | जयपुर से बड़ी खबर
जयपुर। झोटवाड़ा औद्योगिक क्षेत्र स्थित जयपुर श्री श्याम परिवार द्वारा बाबा खाटू श्याम का 27वां वार्षिक उत्सव बड़े ही हर्षोल्लास, भजन-कीर्तन और श्रद्धा के साथ मनाया गया। पूरे कार्यक्रम स्थल पर भक्ति की गूंज और श्याम नाम की महिमा चारों ओर सुनाई दे रही थी।
इस अवसर पर कई सम्मानित अतिथि कार्यक्रम में पहुंचे, जिनमें—
- जयपुर शहर के मानव आयोग के मजिस्ट्रेट
- कांग्रेस के पूर्व विधायक प्रत्याशी सीताराम अग्रवाल
- जनतंत्र की आवाज के संपादक एवं वॉइस ऑफ मीडिया प्रदेश अध्यक्ष गोपाल गुप्ता
- कमल रनू
- उपाध्यक्ष जेपी शर्मा
- पूर्व पार्षद मंजू शर्मा
- राजेंद्र शर्मा
सहित अनेक गणमान्य व्यक्तियों ने अपनी उपस्थिति दर्ज कराई। 
कार्यक्रम के संयोजक श्री आनंद गुप्ता ने सभी अतिथियों का दुपट्टा ओढ़ाकर स्वागत व सम्मान किया तथा कार्यक्रम में पधारे सभी भक्तजनों और आगंतुकों का आभार व्यक्त किया।
भजन-कीर्तन के बीच बाबा श्याम की महिमा का रसपान करते हुए श्रद्धालु देर रात तक उत्सव में डूबे रहे।
— सब तक एक्सप्रेस



