
सब तक एक्सप्रेस ब्रेकिंग न्यूज़
उमरिया ब्यूरो चीफ – राहुल शीतलानी
उमरिया जिले के नौरोजाबाद बाइपास पर रविवार को बड़ा सड़क हादसा हुआ है। बांधवगढ़ के एसडीएम अंबिकेश सिंह की सरकारी गाड़ी को तेज रफ्तार स्कॉर्पियो ने जोरदार टक्कर मार दी। घटना उस समय हुई जब एसडीएम पाली की ओर जा रहे थे।
विपरीत दिशा से आ रही स्कॉर्पियो अनियंत्रित होकर उनकी गाड़ी से टकरा गई। हादसे में एसडीएम अंबिकेश सिंह और उनके ड्राइवर अनिल घायल हो गए। दोनों को तत्काल जिला अस्पताल ले जाया गया, जहां प्राथमिक उपचार के बाद एसडीएम को बेहतर इलाज के लिए जबलपुर रेफर कर दिया गया है।
हादसे में दोनों वाहन बुरी तरह क्षतिग्रस्त हुए हैं। सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और दुर्घटना के कारणों की जांच शुरू कर दी है। पुलिस यह भी पता लगा रही है कि स्कॉर्पियो किसकी थी और वह अनियंत्रित कैसे हुई।
अधिकारियों के अनुसार एसडीएम को सामान्य चोटें आई हैं और उनका इलाज जारी है। घटना की जानकारी मिलते ही जिला अस्पताल में वरिष्ठ अधिकारी पहुँच गए।



