
वरिष्ठ संवाददाता: राम अनुज धर द्विवेदी
सब तक एक्सप्रेस
दमन/सोनभद्र। गुप्तकाशी सेवा ट्रस्ट द्वारा दमन में आयोजित सप्तदिवसीय 21 कुंडीय शिव–शक्ति अर्धनारीश्वर महायज्ञ एवं श्रीमद्भागवत ज्ञान यज्ञ के पावन अवसर पर 11 से 15 नवम्बर तक पंचदिवसीय निःशुल्क पूरक चिकित्सा शिविर भव्य रूप से सम्पन्न हुआ। विश्व की द्वितीय किन्नर कथावाचक परम पूज्य बहन हेमलता सखी जी के सानिध्य में चल रहे इस धार्मिक आयोजन में जनकल्याण को सर्वोच्च प्राथमिकता दी गई, जिसके तहत सैकड़ों श्रद्धालुओं ने चिकित्सा सेवाओं का लाभ लिया।

इस विशेष चिकित्सा शिविर में योगदर्शनाचार्य स्वामी ध्यानानंद जी तथा गुप्तकाशी सेवा ट्रस्ट के संस्थापक एवं अथर्ववेद धूपन चिकित्सा के अध्यक्ष, विख्यात समाजसेवी रवि प्रकाश चौबे जी ने प्राकृतिक चिकित्सा, योग चिकित्सा और फिजियोथेरेपी के माध्यम से असाध्य रोगों से पीड़ित मरीजों का उपचार किया।
विशेष उल्लेखनीय रहा कि रवि प्रकाश चौबे जी करीब 1800 किलोमीटर की दूरी गुप्तकाशी से दमन/दिऊ तक तय कर बिना किसी विश्राम के लगातार सेवाकार्य में जुटे रहे। उनके इस त्याग और समर्पण ने श्रद्धालुओं को भाव-विभोर कर दिया।
शिविर में प्रमुख रोगों का उपचार:
– पुराना दर्द एवं नस–जोड़ संबंधी तकलीफें
– सर्वाइकल, कमर व घुटना दर्द
– स्नायविक समस्याएँ
– श्वसन संबंधी परेशानियाँ
– अन्य जटिल रोगों का प्राकृतिक व योग आधारित उपचार
महायज्ञ के साथ प्रतिदिन परम पूज्य कथा व्यास हेमलता सखी जी द्वारा श्रीमद्भागवत महापुराण की दिव्य कथा का वाचन किया गया, जिसमें बड़ी संख्या में श्रद्धालुओं ने आध्यात्मिक आनंद प्राप्त किया।
गुप्तकाशी सेवा ट्रस्ट का यह आयोजन स्वास्थ्य, सेवा और अध्यात्म की त्रिवेणी को सुदृढ़ करने का अनुकरणीय प्रयास माना जा रहा है। श्रद्धालुओं एवं स्थानीय नागरिकों ने चिकित्सा सेवा टीम और आयोजन समिति के प्रति आभार व्यक्त किया।
कार्यक्रम में वरिष्ठ समाजसेवी रमेश चतुर्वेदी, ट्रस्ट के मीडिया प्रभारी सौरभ कान्त पति तिवारी, पार्थ सारथी, अंगद मिश्रा सहित कई पदाधिकारी एवं सेवाभावी कार्यकर्ता उपस्थित रहे।



