मनोरंजन
Bigg Boss 19 Winner: पलट गया पूरा वोटिंग गेम, गौरव-फरहाना नहीं, ये कंटेस्टेंट घर ले जाएगा ट्रॉफी?

बिग बॉस सीजन 19 जैसे-जैसे अपने फिनाले की तरफ बढ़ रहा है, ये गेम और भी दिलचस्प होता जा रहा है। फिनाले से 2 हफ्ते दूर सलमान खान के शो में अपने फेवरेट कंटेस्टेंट के लिए फैंस भर भरकर वोट्स कर रहे हैं। सोशल मीडिया पर वोटिंग लिस्ट में फिलहाल कौन सबसे आगे चल रहा है, यहां पढ़ें डिटेल्स:
HighLights
- गौरव खन्ना से वोटों में आगे निकला ये कंटेस्टेंट?
- सोशल मीडिया वोटिंग में है सबसे आगे
- क्या फरहाना-गौरव का टूट जाएगा सपना
फैंस लगातार अपने पसंदीदा कंटेस्टेंट्स को जिताने के लिए भर भरकर वोट्स कर रहे हैं। जियो हॉटस्टार(Jio Hotstar) पर तो वोटिंग का सिलसिला जारी है, लेकिन इसी के साथ फैंस सोशल मीडिया पर भी वोटिंग करके ये बता रहे हैं कि उनके अनुसार कौन इस सीजन की ट्रॉफी जीतनी चाहिए। आपको ये जानकर हैरानी होगी कि फैंस के फेवरेट फरहाना और गौरव से ज्यादा कोई और है।



