
ब्यूरो चीफ उमरिया: राहुल शीतलानी, सब तक एक्सप्रेस
नौरोजाबाद। वार्ड नंबर 13 में एक मामूली मुर्गी को लेकर शुरू हुआ विवाद अचानक इतना बढ़ गया कि उसने प्राणघातक हमला का रूप ले लिया। मोहल्ले में रहने वाले सोनू ने कथित रूप से मुर्गी के पीछे हुए विवाद के दौरान लाइक अहमद उर्फ गुड्डू पर जानलेवा हमला कर दिया।
जानकारी के अनुसार, दोनों के बीच पहले कहासुनी हुई, फिर गाली-गलौज तक मामला पहुंचा और देखते ही देखते सोनू ने गुड्डू पर हमला कर दिया। घटना के बाद घायल गुड्डू को मोहल्ले के लोगों ने तुरंत अस्पताल पहुंचाया, जहां प्राथमिक उपचार के बाद वह थाने पहुंचा और सोनू के खिलाफ प्राणघातक हमले की लिखित शिकायत दर्ज कराई।
हमले के बाद आरोपी सोनू मौके से फरार बताया जा रहा है। पुलिस ने मामला दर्ज कर आगे की कार्रवाई शुरू कर दी है। स्थानीय लोगों में इस घटना को लेकर रोष व्याप्त है और मोहल्ले में तनाव का माहौल बना हुआ है।




