मुरादाबाद व बरेली में डिजिटल जीवन प्रमाणपत्र अभियान का निरीक्षण
पेंशनभोगियों को फेस ऑथेंटिकेशन तकनीक से प्रमाणपत्र जमा कराने में दी जा रही सुविधा

विशेष संवाददाता : शैलेन्द्र यादव, सब तक एक्सप्रेस
लखनऊ। भारत सरकार के पेंशन एवं पेंशनभोगी कल्याण विभाग द्वारा संचालित डिजिटल जीवन प्रमाणपत्र (DLC) अभियान 4.0 के तहत देशभर में 1 से 30 नवंबर 2025 तक व्यापक अभियान चलाया जा रहा है। इसी क्रम में विभाग के निदेशक (पेंशन) अमित शर्मा ने 19 और 20 नवंबर 2025 को उत्तर प्रदेश के मुरादाबाद और बरेली में चल रहे शिविरों का निरीक्षण किया।
पेंशनभोगियों से संवाद, डिजिटल प्रक्रिया की जानकारी
अमित शर्मा ने शिविरों में जाकर पेंशनभोगियों से बातचीत की और उन्हें डिजिटल माध्यमों से जीवन प्रमाणपत्र जमा करने की प्रक्रिया समझाई। इस दौरान उन्होंने केनरा बैंक, भारतीय स्टेट बैंक और इंडिया पोस्ट पेमेंट्स बैंक (IPPB) के प्रतिनिधियों के साथ मिलकर पेंशनभोगियों की सहायता भी की।
फेस ऑथेंटिकेशन तकनीक बनी बड़ी सहूलियत
वर्ष 2021 में शुरू की गई आधार आधारित फेस ऑथेंटिकेशन तकनीक को अभियान में विशेष रूप से बढ़ावा दिया जा रहा है। इसके माध्यम से पेंशनभोगी सिर्फ स्मार्टफोन का उपयोग करके घर बैठे ही जीवन प्रमाणपत्र जमा कर सकते हैं।
IPPB द्वारा अति वरिष्ठ और दिव्यांग पेंशनभोगियों को डोरस्टेप डीएलसी सेवा भी प्रदान की जा रही है।
2,000 से अधिक शहरों में जारी अभियान
DLC अभियान 4.0 के तहत संतृप्ति-आधारित दृष्टिकोण अपनाते हुए देशभर के 2,000 से अधिक शहरों और कस्बों को कवर किया जा रहा है, जिससे हर पेंशनभोगी को डिजिटल सेवाओं की सुविधा मिल सके।
इस बार 2 करोड़ डिजिटल जीवन प्रमाणपत्र का लक्ष्य
वर्ष 2024 में आयोजित DLC 3.0 में 1.62 करोड़ डीएलसी जनरेट किए गए थे, जिनमें 50 लाख प्रमाणपत्र फेस ऑथेंटिकेशन से बने थे।
इस वर्ष अभियान 4.0 में बैंकों, IPPB, UIDAI, MeitY, CGDA, रेलवे और पेंशनभोगी संघों के संयुक्त प्रयास से 2 करोड़ डीएलसी का लक्ष्य रखा गया है, जिसे प्राप्त करने की उम्मीद जताई गई है।
व्यापक प्रचार से बढ़ी जागरूकता
अभियान को दूरदर्शन, आकाशवाणी, पीआईबी और सोशल मीडिया के माध्यम से व्यापक कवरेज मिला है। साथ ही, NIC के DLC पोर्टल के जरिए दैनिक प्रगति की रियल-टाइम निगरानी की जा रही है।
पेंशन एवं पेंशनभोगी कल्याण विभाग ने कहा कि वह डिजिटल जीवन प्रमाणपत्र जैसे तकनीक-संचालित प्रयासों के माध्यम से पेंशनभोगियों के जीवन को सहज और सुलभ बनाने के लिए प्रतिबद्ध है।



