
सब तक एक्सप्रेस | जयपुर
जयपुर, राजस्थान में जनतंत्र की आवाज़ समाचार पत्र तथा वॉइस ऑफ मीडिया के प्रदेश अध्यक्ष गोपाल गुप्ता का आज सड़क हादसे में गंभीर रूप से चोटिल होने का मामला सामने आया है। मिली जानकारी के अनुसार गुप्ता किसी कवरेज के सिलसिले में ऊसव स्कूल, भवानी नगर भाकरोटा जा रहे थे, तभी रास्ते में उनका रोड एक्सीडेंट हो गया।
हादसे में चोट लगने के बाद उन्हें तुरंत चिकित्सा सहायता हेतु एक्सल केयर हॉस्पिटल, जोशी मार्ग में भर्ती कराया गया, जहां डॉक्टरों की टीम उनका उपचार कर रही है। शुरुआती रिपोर्ट के अनुसार गुप्ता को कई जगह चोटें आई हैं, हालांकि उनकी स्थिति फिलहाल स्थिर बताई जा रही है।
पत्रकार जगत और मीडिया संगठनों ने इस दुर्घटना पर चिंता जताते हुए उनके शीघ्र स्वस्थ होने की कामना की है। हादसे के संबंध में आगे की जानकारी का इंतजार है।



