
सब तक एक्सप्रेस, विशेष संवाददाता
गाजियाबाद। पुलिस विभाग की कार्यशैली पर बड़ा सवाल खड़ा करने वाला मामला गाजियाबाद से सामने आया है। विवेचना सेल में तैनात इंस्पेक्टर रमेश सिंह सिंधु को चार लाख रुपये की रिश्वत लेते हुए पुलिस कमिश्नर की टीम ने क्राइम ब्रांच परिसर से ही रंगे हाथ गिरफ्तार कर लिया। आरोपी इंस्पेक्टर की कार से रिश्वत की रकम बरामद कर ली गई है।
हाई प्रोफाइल कफ सिरप केस में मांगी थी रिश्वत
3 नवंबर को मेरठ रोड से करीब 3.5 करोड़ रुपए की कफ सिरप पकड़ी गई थी। इसी मामले में एक जमानती को राहत देने के नाम पर इंस्पेक्टर सिंधु ने कथित रूप से चार लाख रुपये की मांग की। शिकायत मिलने पर पुलिस कमिश्नर जे. रविंदर गौड के निर्देश पर एडीसीपी (अपराध) पीयूष कुमार सिंह ने ट्रैप की कार्रवाई की।
पुलिस ने मौके पर ही दबोचा
सूत्रों के अनुसार, जैसे ही रिश्वत की रकम कार में पहुंचाई गई, निगरानी टीम ने तुरंत इंस्पेक्टर को गिरफ्तार कर लिया। साथ ही रकम भी मौके से बरामद कर ली गई।
रिश्वत देने वाले की भी तलाश
पुलिस अब रिश्वत देने वाले व्यक्ति की भी पहचान कर उसकी गिरफ्तारी की कोशिश कर रही है, ताकि पूरे मामले की कड़ियों को जोड़ा जा सके।
घूसखोरी के इस गंभीर मामले ने विभाग में हड़कंप मचा दिया है, जबकि वरिष्ठ अधिकारी पूरे प्रकरण की विस्तृत जांच में जुट गए हैं।



