उत्तर प्रदेशटॉप न्यूजबड़ी खबरराज्यलखनऊ

नवयुग कन्या महाविद्यालय में नवगठित छात्रा परिषद का बैज अलंकरण एवं शपथ ग्रहण समारोह सम्पन्न

नेतृत्व, अनुशासन और कौशल विकास की दिशा में महाविद्यालय का महत्वपूर्ण कदम

विशेष संवाददाता : सब तक एक्सप्रेस

लखनऊ नवयुग कन्या महाविद्यालय, राजेंद्र नगर में सत्र 2025-26 के लिए नवगठित छात्रा परिषद का बैज अलंकरण एवं शपथ ग्रहण समारोह रविवार को महाविद्यालय प्रांगण में आयोजित किया गया। समारोह का आयोजन प्रॉक्टोरियल बोर्ड के संयोजन में तथा महिंद्रा एंड महिंद्रा और सेंटम फाउंडेशन के सहयोग से किया गया, जिसके अंतर्गत इंटर्नशिप पूर्ण करने वाली छात्राओं को प्रमाण पत्र भी वितरित किए गए।

कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में रेशु भाटिया (क्षेत्रीय कोषाध्यक्ष, अवध क्षेत्र, भाजपा) तथा विशिष्ट अतिथि के रूप में प्रो. अंशु केडिया (प्राचार्य, खुनखुन जी गर्ल्स पीजी कॉलेज) उपस्थित रहीं। कार्यक्रम की अध्यक्षता महाविद्यालय की प्राचार्या प्रो. मंजुला उपाध्याय ने की। समारोह का शुभारंभ दीप प्रज्वलन से हुआ, जिसके उपरांत अतिथियों को स्मृति चिन्ह और पौधे भेंट किए गए।

नेतृत्व व प्रजातांत्रिक मूल्यों के विकास की परंपरा

चीफ प्रॉक्टर मेजर (डॉ.) मनमीत कौर सोढ़ी ने बताया कि महाविद्यालय में 2012 से नियमित रूप से छात्रा परिषद का गठन किया जा रहा है, जिसका उद्देश्य छात्राओं में नेतृत्व क्षमता, अनुशासन, सहयोग एवं प्रजातांत्रिक मूल्यों का विकास करना है।
बैज वितरण के बाद प्राचार्या द्वारा सभी पदाधिकारियों को पद एवं गोपनीयता की शपथ दिलाई गई।

महिला सशक्तिकरण और तकनीकी दक्षता पर जोर

मुख्य अतिथि रेशु भाटिया ने छात्रा परिषद की पदाधिकारियों को शुभकामनाएं देते हुए कहा कि बालिकाओं को डिजिटल युग में तकनीकी रूप से सक्षम होना अत्यंत आवश्यक है। उन्होंने महिला सशक्तिकरण और सरकार की विभिन्न योजनाओं के बारे में भी जागरूक किया।

विशिष्ट अतिथि प्रो. अंशु केडिया ने कहा कि संस्थान तभी मजबूत होता है जब उसकी सभी इकाइयां मिलकर काम करें। उन्होंने कहा कि कॉलेज द्वारा छात्राओं को कौशल विकास कार्यक्रमों से जोड़ना उनके भविष्य के लिए अत्यंत महत्वपूर्ण कदम है।

युवा शक्ति देश के पुनर्निर्माण की आधारशिला : प्राचार्या

अध्यक्षीय संबोधन में प्राचार्या प्रो. मंजुला उपाध्याय ने कहा कि भारत के पुनर्निर्माण में युवाओं की भूमिका अत्यंत महत्वपूर्ण है, और छात्रा परिषद इसी दिशा में नेतृत्व और सकारात्मक दृष्टिकोण विकसित करने का माध्यम है। उन्होंने कहा कि युवाओं को समस्या नहीं, समाधान का हिस्सा बनना चाहिए।

कौशल विकास कार्यक्रम की छात्राओं को सम्मान

महिंद्रा एंड महिंद्रा व सेंटम फाउंडेशन की ओर से “रिटेल ट्रेनी एसोसिएट” 30 दिवसीय प्रशिक्षण कार्यक्रम पूर्ण करने वाली छात्राओं को श्री प्रियांक गुप्ता द्वारा प्रमाण पत्र वितरित किए गए।

कार्यक्रम का संचालन डॉ. विनीता सिंह ने किया। कार्यक्रम प्रॉक्टोरियल बोर्ड, कौशल विकास प्रकोष्ठ, मिशन शक्ति एवं वाणिज्य संकाय के संयुक्त तत्वावधान में आयोजित हुआ।
इस अवसर पर प्रो. संगीता कोतवाल, डॉ. आभा पाल, डॉ. प्रतिभा चौहान, डॉ. नेहा अग्रवाल, डॉ. प्रतिमा घोष सहित बड़ी संख्या में छात्राएं उपस्थित रहीं।

अंत में राष्ट्रगान और ‘भारत माता की जय’ के उद्घोष के साथ समारोह का समापन हुआ।


नवगठित छात्रा परिषद (2025-26)

अध्यक्ष: स्वर्णिमा सैनी (बीए)
उपाध्यक्ष: जिज्ञासा तिवारी (बीए)
सचिव: सना कुरेशी (बीए)
संयुक्त सचिव: नीलाक्षी शर्मा (बीए)

संकाय प्रतिनिधि:
– शुभांगी सिंह (कला संकाय)
– मधु यादव (विज्ञान संकाय)
– उर्वशी (वाणिज्य संकाय)

अनुशासन प्रभारी:
खुशी निषाद, आकृति श्रीवास्तव, जानवी सिंह, व्याख्या सिंह, वेदिका तिवारी

कौशल विकास कार्यक्रम में पुरस्कृत छात्राएं:
वंशिका दीक्षित, मानसी श्रीवास्तव, बुशरा हमीद, ऋशु यादव, समरा नवाज़, सुहानी कृष्णा, तानाज़ कुरैशी, राधा सिंह, प्रियांशी विश्वकर्मा.

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
error: Content is protected !!