
सब तक एक्सप्रेस, सीतापुर।
सीतापुर। सेवा भारती और सकल जैन समाज के संयुक्त तत्वावधान में प्राकृतिक चिकित्सा स्वास्थ्य जांच एवं परामर्श शिविर का आयोजन शहर के प्रेम नगर स्थित पार्श्वनाथ दिगंबर जैन सभागार में किया गया। छह दिवसीय इस शिविर में सैकड़ों लोगों ने पहुंचकर एक्यूप्रेशर सहित विभिन्न प्राकृतिक चिकित्सा विधियों से उपचार लाभ प्राप्त किया।
शिविर का संयोजन सरिता जैन (जिला प्रमुख मातृ शक्ति) और सीमा जैन (जिला प्रमुख बालिका विकास कौशल) ने किया।
मुख्य अतिथि मंजू रानी जैन ने फीता काटकर शिविर का उद्घाटन किया। विशिष्ट अतिथियों में सेवा भारती के जिला अध्यक्ष विश्ववीर गुप्ता, पालक अधिकारी सुभाष गुप्ता, सभासद एवं आदर्श व्यापार मंडल के प्रदेश उपाध्यक्ष प्रदीप गुप्ता, नगर अध्यक्ष राज कुमार रस्तोगी, भाजपा जिला उपाध्यक्ष संजय मिश्रा, राष्ट्रीय सेवा परिषद के राष्ट्रीय अध्यक्ष अधिवक्ता आकाश राय, तथा प्रदेश अध्यक्ष अधिवक्ता रत्नेश द्विवेदी उपस्थित रहे। सभी अतिथियों का पटका पहनाकर स्वागत किया गया।
शिविर में डॉ. मनोज चंदोलिया व सहयोगी विशाल कुमार और देवेन्द्र कुमार ने मरीजों का एक्यूप्रेशर पद्धति से उपचार किया। शरीर के विशेष बिंदुओं पर दबाव द्वारा ऊर्जा संतुलन स्थापित करने की चिकित्सा पद्धति को लोगों ने काफी प्रभावी बताया। विशेषज्ञों ने प्रतिभागियों को इसे अपनी दैनिक दिनचर्या में शामिल करने की सलाह भी दी।
कार्यक्रम में रवि अग्रवाल, लता जैन, धरम चंद्र जैन, मंजू जैन, आशा जैन, नूतन जैन, सावित्री अग्रवाल, संगीता जैन सहित अनेक लोग उपस्थित रहे।
—सब तक एक्सप्रेस



