अब आधार कार्ड से साबित नहीं होगी जन्मतिथि — यूपी सरकार ने लगाया प्रतिबंध

सब तक एक्सप्रेस,लखनऊ।
लखनऊ। उत्तर प्रदेश सरकार ने एक महत्वपूर्ण आदेश जारी करते हुए स्पष्ट कर दिया है कि आधार कार्ड को अब जन्मतिथि के प्रमाण के रूप में स्वीकार नहीं किया जाएगा। नियोजन विभाग के विशेष सचिव अमित सिंह बंसल द्वारा 24 नवंबर 2025 को जारी आदेश में सभी विभागों को निर्देशित किया गया है कि किसी भी सरकारी प्रक्रिया में आधार को जन्मतिथि प्रमाण के तौर पर न माना जाए।
आदेश में कहा गया है कि भारतीय विशिष्ट पहचान प्राधिकरण (UIDAI) द्वारा भी इस संबंध में स्पष्ट किया गया है कि आधार कार्ड पर दर्ज जन्मतिथि केवल स्व-घोषित (self declared) होती है, इसलिए इसे प्रमाणिक दस्तावेज नहीं माना जा सकता।
सरकार ने पाया कि कई विभागों में आधार को जन्म प्रमाण पत्र के विकल्प के रूप में उपयोग किया जा रहा था, जिसके बाद यह आदेश जारी किया गया है।
आदेश में सभी विभागों से कहा गया है कि भविष्य में किसी भी आवेदन, सेवा, नियुक्ति या सत्यापन के दौरान आधार कार्ड को जन्मतिथि प्रमाण के रूप में स्वीकार न किया जाए और संबंधित अधिकारियों को इस निर्देश का पालन कराने के लिए कहा गया है।



