
सब तक एक्सप्रेस
विशेष संवाददाता : शैलेन्द्र यादव
सीतापुर।
जिलाधिकारी डा. राजागोपति आर. ने शुक्रवार को समाज कल्याण विभाग द्वारा संचालित जय प्रकाश नारायण सर्वोदय बालिका विद्यालय, रहीमाबाद का औचक निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान 370 छात्राएं उपस्थित मिलीं। जिलाधिकारी ने विद्यालय में सुरक्षा और सुविधाओं को और बेहतर बनाने के लिए कई महत्वपूर्ण निर्देश दिए।
निरीक्षण के दौरान डीएम ने निर्देश दिया कि विद्यालय परिसर में सीसीटीवी कैमरों की संख्या बढ़ाई जाए, जिससे सुरक्षा व्यवस्था और मजबूत हो सके। साथ ही उन्होंने यह भी सुनिश्चित करने को कहा कि सभी छात्राओं को जूते-मोजे उपलब्ध कराए जाएं।

उन्होंने आरओ के पानी की गुणवत्ता की जांच कराने के निर्देश दिए और किचन में जाकर बच्चों के भोजन के मेन्यू की भी समीक्षा की। इसके अलावा मेडिकल कक्ष, लैब, पुस्तकालय, डाइनिंग क्षेत्र सहित सभी प्रमुख स्थानों का निरीक्षण किया।

कक्षाओं में पहुंचकर जिलाधिकारी ने छात्राओं से बातचीत की और उनसे मिलने वाली सुविधाओं के बारे में जानकारी ली। उन्होंने कहा कि सभी कक्षाओं में स्मार्ट बोर्ड लगाए जाएं, ताकि पढ़ाई और अधिक प्रभावी और सरल हो सके।
जिलाधिकारी ने शिक्षकों की उपस्थिति, चिकित्सा सुविधा से संबंधित रजिस्टर और अन्य अभिलेखों की भी जांच की तथा प्रधानाचार्य व लेखाकार को निर्देशित किया कि सभी रजिस्टर अद्यतन रखे जाएं।

छात्रावास के निरीक्षण में डीएम ने बेडशीट, शौचालय और साफ-सफाई की स्थिति देखी और स्पष्ट निर्देश दिया कि शौचालय व परिसर की सफाई नियमित रूप से कराई जाए तथा डस्टबिनों की संख्या बढ़ाई जाए।
विद्यालय भवन की बाउंड्री दीवार की ऊंचाई कम पाए जाने पर उन्होंने इसे मानक के अनुसार बढ़ाने के निर्देश भी दिए।
निरीक्षण के दौरान जिला समाज कल्याण अधिकारी मोती लाल सहित संबंधित अधिकारी मौजूद रहे।



