
वरिष्ठ संवाददाता: राम अनुज धर द्विवेदी, सब तक एक्सप्रेस।
सोनभद्र। पतंजलि योग परिवार, रॉबर्ट्सगंज इकाई सोनभद्र की ओर से शुक्रवार को सोनभद्र बार सभागार में नियमित योग साधकों का सम्मान किया गया। कार्यक्रम में प्रमुख संरक्षक रमेश राम पाठक तथा भारत स्वाभिमान नगर संरक्षक शेषमणी तिवारी मौजूद रहे।
संरक्षक रमेश राम पाठक ने कहा कि नियमित योग कक्षाओं में साधकों का सम्मान करना संगठन को मजबूत बनाता है और सभी को निरंतर योग के लिए प्रेरित करता है। उन्होंने बताया कि सम्मान कार्यक्रम की शुरुआत सोनभद्र बार सभागार की कक्षा से की गई है और जल्द ही नगर की अन्य योग कक्षाओं में भी यह कार्यक्रम आयोजित किया जाएगा।
कार्यक्रम में प्रमुख रूप से जिला प्रभारी रवि प्रकाश त्रिपाठी, जिला संगठन मंत्री मोहर देव पांडेय, तहसील प्रभारी दिलीप कुमार सिंह, नगर संयोजक दिनेश लाल श्रीवास्तव, वरिष्ठ योग साधक चंद्र बहादुर सिंह, वरिष्ठ अधिवक्ता/योग साधक अमरेश चंद्र त्रिपाठी, देवेंद्र कुमार श्रीवास्तव, गोविंद नारायण सिंह, नागेंद्र नाथ चौबे, राजू प्रसाद सोनी और पुरुषोत्तम प्रजापति मौजूद रहे।



