
सब तक एक्सप्रेस
ब्यूरो चीफ, उमरिया
राहुल शीतलानी
उमरिया। गीता जयंती के पावन अवसर पर भारतीय जनता पार्टी के अभूतपूर्व जिलाध्यक्ष एवं सनातनी नेता श्री दिलीप पांडे ने जिलेवासियों तथा प्रदेशवासियों को हार्दिक शुभकामनाएं दीं और भगवान योगेश्वर श्रीकृष्ण से सभी के कल्याण की प्रार्थना की।
उन्होंने कहा कि प्रदेश के मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव के नेतृत्व में पूरे मध्यप्रदेश में गीता जयंती बड़े धूमधाम से मनाई जा रही है। नगर पालिका, नगर निगम, जिला व जनपद पंचायतों, ग्राम पंचायतों, विद्यालयों और कॉलेजों में आध्यात्मिक कार्यक्रमों की भव्यता पूरे प्रदेश में देखने को मिल रही है।
श्री पांडे ने कहा कि श्रीमद्भगवद्गीता जीवन के नैतिक मूल्यों, आदर्शों और कर्तव्य धर्म का उज्ज्वल केंद्र है।
भगवान श्रीकृष्ण द्वारा अर्जुन को दिया गया उपदेश आज भी मानवता के लिए पथप्रदर्शक है।
उन्होंने कहा—
“कर्मण्येवाधिकारस्ते मा फलेषु कदाचन… यह श्लोक हमें सिखाता है कि जीवन में हमारा कर्तव्य ही सर्वोपरि है। भावना की शुद्धि ही कर्म की शुद्धि है। मनुष्य लाभ-हानि, सुख-दुःख और विपरीत परिस्थितियों में समभाव रखकर ही सच्चे अर्थों में जीवन को सार्थक बना सकता है।”
दिलीप पांडे ने कहा कि वर्तमान समय में मनुष्य अनेक मानसिक व सामाजिक चुनौतियों से जूझ रहा है। गीता न केवल समस्या बताती है, बल्कि उसका समाधान भी प्रदान करती है।
“जीवन का विषाद, प्रसाद बन जाए — यही गीता की मूल सीख है।”
उन्होंने कहा कि देश के प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी और प्रदेश के मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव, गीता के उपदेशों से प्रेरित होकर राष्ट्र को आत्मनिर्भर, स्वावलंबी और शक्तिशाली बनाने की दिशा में लगातार कार्य कर रहे हैं।
अंत में उन्होंने सभी नागरिकों से आग्रह किया कि—
“गीता के आदर्शों को अपने जीवन में आत्मसात करें और सत्य, कर्म, समर्पण व कर्तव्यनिष्ठा के मार्ग पर चलकर अपने जीवन को सफल बनाएं।”



