धान खरीद में लापरवाही पर किसानों का आक्रोश
किसान नौजवान संघर्ष मोर्चा ने जिलाधिकारी को सौंपा मुख्यमंत्री के नाम ज्ञापन

सब तक एक्सप्रेस
ब्यूरो चीफ – सतीश पाण्डेय
सोनभद्र।
धान खरीद में जारी अनियमितताओं और उदासीनता के खिलाफ किसान नौजवान संघर्ष मोर्चा सक्रिय मोर्चे पर उतर आया है। शुक्रवार को मोर्चा के संयोजक संदीप मिश्रा के नेतृत्व में प्रतिनिधि मंडल ने जिलाधिकारी से मुलाकात कर मुख्यमंत्री को संबोधित ज्ञापन सौंपा और किसानों की समस्याओं को विस्तार से रखा।
प्रतिनिधि मंडल ने मांग की कि लघु एवं सीमांत किसानों का धान बिना सत्यापन के खरीदा जाए, ताकि छोटे किसानों को कागजी कार्रवाई में अनावश्यक दौड़भाग न करनी पड़े। उन्होंने यह भी सवाल उठाया कि पिछले वर्ष प्रति बीघा 16 क्विंटल का मानक था, जबकि इस वर्ष इसे घटाकर 10 क्विंटल प्रति बीघा कर दिया गया है, जो किसानों के हितों के विरुद्ध है।

मोर्चा ने इस नीति को “किसान विरोधी एवं शोषणकारी” बताते हुए कहा कि धरातल से अनभिज्ञ अधिकारियों द्वारा बनाए गए ऐसे निर्णय से किसानों में भारी आक्रोश है। मोर्चा ने मांग रखी कि खरीद सीमा बढ़ाकर 20 क्विंटल प्रति बीघा की जाए और बड़े किसानों का धान सीधे मिलरों को उतरवाने की व्यवस्था की जाए।
क्रय केंद्रों के निरीक्षण में किसानों ने शिकायत की कि कई केंद्र प्रभारी हाइब्रिड धान लेने से इनकार कर रहे हैं। मोर्चा ने जिलाधिकारी से अनुरोध किया कि सभी केंद्र प्रभारियों को सख्त निर्देश जारी किए जाएं, ताकि प्रत्येक किसान का पूरा धान खरीदा जा सके।
ज्ञापन सौंपने के दौरान बड़ी संख्या में किसान और कार्यकर्ता उपस्थित रहे, जिनमें आकाश चौहान, सत्रुधन बिन्द, संजय बियार, अनूप बिन्द, विवेक जाटव, सर्वेष तिवारी, विजय बिन्द, सुरज कुमार, भोलू गुप्ता, राजेन्द्र, आशुतोष शर्मा, रोहित, अमित, धर्मेन्द्र, विनय पासवान, अनीस, जितेन्द्र सहित सैकड़ों किसान व मोर्चा के कार्यकर्ता शामिल रहे।
सब तक एक्सप्रेस



