उमरिया: मुस्कान विशेष अभियान की बड़ी सफलता, विभिन्न राज्यों से 29 गुम बालिकाएं सकुशल बरामद

सब तक एक्सप्रेस,ब्यूरो चीफ उमरिया
राहुल शीतलानी
उमरिया। पुलिस अधीक्षक उमरिया के निर्देशन में चलाए गए मुस्कान विशेष अभियान ने बड़ी कामयाबी हासिल की है। नवंबर माह (01 से 30 नवंबर 2025) के दौरान जिले के सभी थानों की सक्रिय कार्यवाही से कुल 29 गुमशुदा बालिकाओं को सकुशल खोजकर वापस लाया गया।
पुलिस टीमों ने गुमशुदा बालिकाओं की तलाश में प्रदेश के कई जिलों और देश के विभिन्न राज्यों में अभियान चलाया। रांची (झारखंड), बिलासपुर (छत्तीसगढ़), बिहार, मथुरा (उ.प्र.), नागपुर (महाराष्ट्र), चित्रकूट (उ.प्र.), भोपाल, सागर, जबलपुर, पीथमपुर (धार), कटनी, अनुपपुर सहित कई स्थानों से बालिकाओं को सुरक्षित उमरिया लाया गया।
एसपी के मार्गदर्शन में की गई इस संयुक्त कार्रवाई में जिला पुलिस की तत्परता और टीमवर्क साफ झलकता है। अभियान की सफलता से परिजनों में भी खुशी की लहर है।




