
सब तक एक्सप्रेस,सीतापुर,विशेष संवाददाता,शैलेन्द्र यादव।
सीतापुर। ज़िले में स्वास्थ्य सेवाओं की गुणवत्ता सुधारने के लिए जिलाधिकारी राजा गणपति आर ने शनिवार को स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों के साथ महत्वपूर्ण समीक्षा बैठक की। बैठक के दौरान डीएम ने स्पष्ट निर्देश दिया कि कोई भी कर्मचारी बिना अनुमति मुख्यालय न छोड़े।
प्रसव सेवाओं की समीक्षा में बड़ा खुलासा हुआ कि अक्टूबर माह में ग्रामीण क्षेत्र की 46 और शहरी क्षेत्र की 36 आशा बहुओं द्वारा शून्य प्रसव कराए गए। इसे गंभीर लापरवाही मानते हुए जिलाधिकारी ने मुख्य चिकित्सा अधिकारी (CMO) को इन सभी 82 आशा कार्यकर्ताओं को निष्कासित करने के निर्देश दिए।
डीएम ने कहा कि मातृ एवं शिशु स्वास्थ्य से जुड़ी सेवाओं में किसी भी प्रकार की लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी। उन्होंने संबंधित अधिकारियों को सुनिश्चित करने के निर्देश दिए कि प्रसव संबंधी सेवाएं समय पर और प्रभावी ढंग से उपलब्ध हों।
जिलाधिकारी ने यह भी स्पष्ट कहा कि स्वास्थ्य सेवाओं से जुड़े सभी अधिकारी व कर्मचारी 24×7 उपलब्ध रहें और बिना आदेश मुख्यालय न छोड़ें, अन्यथा कड़ी कार्रवाई की जाएगी।



