
विशेष संवाददाता – शैलेन्द्र यादव | सब तक एक्सप्रेस
सीतापुर। कलेक्ट्रेट सभागार में जिला स्वास्थ्य समिति (शासी निकाय) की महत्वपूर्ण बैठक जिलाधिकारी डॉ. राजागणपति आर. की अध्यक्षता में सम्पन्न हुई। बैठक में डीएम ने स्वास्थ्य प्रणाली को और प्रभावी बनाने हेतु सभी प्रभारी चिकित्साधिकारियों को सख्त निर्देश जारी किए।
मुख्यालय बिना अनुमति छोड़ने पर होगी कार्रवाई
जिलाधिकारी ने स्पष्ट निर्देश दिए कि कोई भी प्रभारी चिकित्साधिकारी मुख्य चिकित्सा अधिकारी की अनुमति के बिना मुख्यालय न छोड़े। उल्लंघन पाए जाने पर संबंधित अधिकारी के विरुद्ध कार्रवाई की जाएगी।
ईडीएल के अनुसार दवाओं की उपलब्धता सुनिश्चित करें
डीएम ने सभी चिकित्साधिकारियों से कहा कि अस्पतालों में Essential Drug List (EDL) के अनुसार दवाओं की उपलब्धता का प्रमाण-पत्र अनिवार्य रूप से प्रस्तुत किया जाए।
उन्होंने स्वास्थ्य केंद्रों में साफ-सफाई, लान्ड्री व्यवस्था, प्रसव सुविधाएं और 100% टीकाकरण पर विशेष जोर दिया।
ड्यूटी रोस्टर और यूनिफॉर्म अनिवार्य
सभी चिकित्सालयों में कर्मचारियों का ड्यूटी रोस्टर और सुरक्षा गार्डों की तैनाती व्यवस्थित करने के निर्देश दिए गए।
साथ ही सभी कर्मचारियों को निर्धारित यूनिफॉर्म में कार्य करने के आदेश दिए गए।
डीएम ने कहा कि सभी चिकित्सक सुबह और शाम वार्डों का निरीक्षण अवश्य करें।
बेडशीट कलर कोड और मरीजों से बेहतर व्यवहार पर जोर
जिलाधिकारी ने कहा कि सभी अस्पतालों में कलर कोड के अनुसार बेडशीट बिछाई जाएं और इसका फ्लैक्स भी प्रदर्शित किया जाए।
उन्होंने चिकित्साकर्मियों को निर्देशित किया कि मरीजों से सौम्य भाषा में अच्छा व्यवहार किया जाए।
झोलाछापों पर कड़ी कार्रवाई के निर्देश
डीएम ने झोलाछाप डॉक्टरों की सूची तैयार कर कठोर कार्रवाई करने के निर्देश दिए और प्रमाण-पत्र मांगा कि क्षेत्र में अवैध चिकित्सक सक्रिय न हों।
अवैध अस्पतालों की सूची बनाकर कार्रवाई का आदेश भी जारी किया गया।
आयुष्मान आरोग्य मंदिर और डिजिटल पोर्टल पर फोकस
जिलाधिकारी ने कहा कि
- आयुष्मान आरोग्य मंदिर सुचारू रूप से संचालित हों,
- स्वास्थ्य केंद्र NQAS मानकों को पूरा करें,
- e-Kavach और RCH पोर्टल पर डाटा फीडिंग पूरी शुद्धता से की जाए।
शून्य प्रसव कराने वाली आशाओं पर कार्यवाही
अक्टूबर 2025 में शून्य प्रसव कराने वाली
- 46 ग्रामीण
- 36 नगरीय
कुल 82 आशा कार्यकर्ताओं के खिलाफ सेवा समाप्ति का नोटिस जारी करने के निर्देश दिए गए।
साथ ही डीएम ने कहा कि उत्कृष्ट कार्य करने वाली आशाओं को विकासखंड स्तर पर सम्मानित किया जाए और जनपद की श्रेष्ठ आशा को गणतंत्र दिवस पर सम्मानित किया जाएगा।
रिक्त पदों को तत्काल भरने के निर्देश भी दिए गए।
बैठक में मुख्य विकास अधिकारी प्रणता ऐश्वर्या, मुख्य चिकित्साधिकारी डॉ. सुरेश कुमार सहित अन्य अधिकारी उपस्थित रहे।
सब तक एक्सप्रेस के लिए विशेष रिपोर्ट — शैलेन्द्र यादव



