ब्रेकिंग न्यूज
पूर्व पुरातत्व अधिकारी केके मोहम्मद बोले—मुस्लिम ज्ञानवापी छोड़ दें और हिंदू भी नई शर्तें न रखें।

केके मुहम्मद की अपील
एएसआई के पूर्व क्षेत्रीय निदेशक केके मुहम्मद ने मथुरा और ज्ञानवापी विवाद पर मुस्लिम समुदाय से बड़ा कदम उठाने की अपील की है।
धार्मिक महत्व का तर्क
उन्होंने कहा कि कृष्ण जन्मभूमि और काशी विश्वनाथ का क्षेत्र हिंदुओं के लिए उतना ही पवित्र है जितना मक्का-मदीना मुसलमानों के लिए।
आपसी सहमति की जरूरत
मुहम्मद का मानना है कि मुस्लिम समुदाय यदि इन दो स्थलों का दावा छोड़ दे तो यह सौहार्द और विश्वास बढ़ाने वाला ऐतिहासिक कदम होगा।
हिंदुओं के लिए चेतावनी
उन्होंने कहा कि हिंदू पक्ष भी इन तीन विवादित स्थलों—अयोध्या, काशी और मथुरा—से आगे न जाए।



