टॉप न्यूज

फर्जी खबर को परिभाषित किया जाए, दंडात्मक प्रविधानों में हो संशोधन: संसदीय समिति

फर्जी खबर को परिभाषित किया जाए, दंडात्मक प्रविधानों में हो संशोधन: संसदीय समिति

संसदीय समिति ने सरकार से फर्जी खबरों को प्रकाशित या प्रसारित करने के लिए दंडात्मक प्रावधानों में संशोधन करने का आग्रह किया है। समिति ने ‘फेक न्यूज’ शब …और पढ़ें

Hero Image
 

 संसद की एक समिति ने सरकार से फर्जी खबरें प्रकाशित या प्रसारित करने के लिए दंडात्मक प्रविधानों में संशोधन की व्यवहार्यता तलाशने को कहा है, जिससे ऐसे कृत्य में संलिप्त पाए जाने वाले पत्रकार या इस तरह की खबरें गढ़ने वालों की मान्यता रद की जा सके।

संसद में प्रस्तुत एक रिपोर्ट में यह सिफारिश की गई है। भाजपा सांसद निशिकांत दुबे की अध्यक्षता वाली संचार एवं सूचना प्रौद्योगिकी संबंधी स्थायी संसदीय समिति ने सरकार से ‘फेक न्यूज’ शब्द को परिभाषित करने और गलत सूचना से निपटने एवं अभिव्यक्ति की स्वतंत्रता की रक्षा के उद्देश्य से मीडिया के लिए मौजूदा नियामक ढांचे में उपयुक्त प्रविधान शामिल करने को कहा है।

फर्जी खबरों की तय की जाए परिभाषा

फर्जी खबरों पर अंकुश लगाने के लिए तंत्र की समीक्षा पर रिपोर्ट में सूचना एवं प्रसारण मंत्रालय से कहा गया है कि वह फर्जी खबरों की परिभाषा तय करते समय सभी हितधारकों से परामर्श करे। समिति ने कहा कि हर तरह की मीडिया (प्रिंट, इलेक्ट्रानिक, डिजिटल) के लिए प्रासंगिक अधिनियमों, नियमों, दिशा-निर्देशों में फर्जी खबर प्रकाशित और प्रसारित करने के लिए दंडात्मक प्रविधानों में संशोधन करने की भी आवश्यकता है।

फर्जी खबर फैलाने वाले पत्रकारों की मान्यता की जाए रद

समिति ने कहा कि यदि कोई पत्रकार या क्रिएटर फर्जी खबरें बनाने और प्रचारित करने का दोषी पाया जाता है तो मंत्रालय उसकी मान्यता रद करने की व्यवहार्यता पर विचार कर सकता है। कहा कि बेशक, यह सब मीडिया संगठनों और संबंधित हितधारकों के बीच आम सहमति बनाने की प्रक्रिया से ही सामने आना चाहिए।

रिपोर्ट में कहा गया है कि फर्जी खबर शब्द से संबंधित अस्पष्टता के मद्देनजर समिति को लगता है कि ‘फर्जी खबर’ शब्द को सूक्ष्म तरीके से परिभाषित करने की आवश्यकता है। यह भी कहा कि मीडिया संस्थानों में ‘फैक्ट चेक’ प्रणाली और आंतरिक लोकपाल की व्यवस्था होने से स्व-नियामक तंत्र की भूमिका को मजबूत करने और भ्रामक सूचना-फेक न्यूज की समस्या को नियंत्रित करने में काफी सहायता मिलेगी।

समिति ने सूचना एवं प्रसारण मंत्रालय से यह सुनिश्चित करने को कहा कि देश के सभी प्रिंट, डिजिटल और इलेक्ट्रानिक मीडिया संस्थानों में फैक्ट चेक’ तंत्र और आंतरिक लोकपाल को अनिवार्य किया जाए। (समाचार एजेंसी पीटीआई के इनपुट के साथ)

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
error: Content is protected !!