उत्तर प्रदेशक्राइमटॉप न्यूजदिल्लीबड़ी खबरराज्यराष्ट्रीयलखनऊसीतापुरसोनभद्र

विधायक ज्ञान तिवारी की अभद्र टिप्पणी पर भड़की भीम आर्मी और आज़ाद समाज पार्टी, जोरदार प्रदर्शन

सब तक एक्सप्रेस | सीतापुर

सीतापुर। विधानसभा सेवता के भाजपा विधायक ज्ञान तिवारी द्वारा भीम आर्मी कार्यकर्ताओं को “नीले कबूतर” कहकर की गई कथित अभद्र और जातिगत टिप्पणी के खिलाफ भीम आर्मी और आज़ाद समाज पार्टी (कांशीराम) ने मंगलवार को जोरदार प्रदर्शन किया।

अंबेडकर पार्क से बड़ी संख्या में कार्यकर्ता हाथों में “दलितों का उत्पीड़न बंद करो”, “ज्ञान तिवारी माफी मांगो” जैसे स्लोगन वाली तख्तियां लेकर लालबाग चौराहे तक पहुंचे। इस दौरान कार्यकर्ताओं ने ज्ञान तिवारी मुर्दाबाद और सरकार विरोधी नारे लगाए।

पुतला दहन का प्रयास, पुलिस ने लिया कब्जे में

लालबाग चौराहे पर प्रदर्शनकारियों ने विधायक का पुतला फूंकने की कोशिश की, लेकिन पुलिस ने पुतला कब्जे में ले लिया। इससे दोनों पक्षों के बीच हल्की नोकझोंक भी हुई।

जिलाधिकारी को सौंपा ज्ञापन

कार्यकर्ता जिला अधिकारी डॉ. राजा गणपति आर को ज्ञापन देने पहुंचे। व्यस्तता का हवाला देकर पहले डीएम ज्ञापन नहीं ले सके, जिस पर कार्यकर्ता वहीं धरने पर बैठ गए। करीब डेढ़ घंटे बाद डीएम ने प्रतिनिधियों से ज्ञापन लेकर मामले की जांच और आवश्यक कार्रवाई का आश्वासन दिया।
सीओ सिटी विनायक भोंसले की मौजूदगी में प्रदर्शनकारी शांतिपूर्वक डीएम कार्यालय तक पहुंचे।

कार्रवाई न होने पर बड़े आंदोलन की चेतावनी

आज़ाद समाज पार्टी के प्रदेश उपाध्यक्ष सौरभ किशोर ने कहा कि विधायक के खिलाफ तत्काल कार्रवाई की जाए, अन्यथा भीम आर्मी और आज़ाद समाज पार्टी बड़े आंदोलन की शुरुआत करेगी। उन्होंने जातिगत टिप्पणी को लेकर एफआईआर दर्ज करने की मांग भी की।

चंद्रशेखर आजाद का जन्मदिन मनाया

प्रदर्शन के बाद सभी कार्यकर्ता अंबेडकर पार्क लौटे और भीम आर्मी के राष्ट्रीय अध्यक्ष व सांसद चंद्रशेखर आजाद का जन्मदिन केक काटकर मनाया।

कार्यक्रम में प्रदेश, मंडल और जिला स्तर के अनेक पदाधिकारी और बड़ी संख्या में कार्यकर्ता मौजूद रहे।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
error: Content is protected !!