
सब तक एक्सप्रेस, सीतापुर।
समाज कल्याण विभाग द्वारा संचालित मुख्यमंत्री अभ्युदय योजना के तहत सत्र 2025–26 में प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी करने वाले छात्रों के लिए बड़ी जानकारी सामने आई है। जिला समाज कल्याण अधिकारी मोती लाल ने बताया कि सिविल सेवा (UPSC), PCS, JEE, NEET, NDA/CDS आदि परीक्षाओं की निःशुल्क कोचिंग कक्षाएँ जनपद के नवीन केंद्र—तहसील सिधौली, सीतापुर में संचालित की जाएँगी।
योजना से लाभ उठाने के इच्छुक छात्र–छात्राएँ 4 दिसंबर 2025 से 12 दिसंबर 2025 तक किसी भी कार्य दिवस में सिधौली ब्लॉक या राजकीय इंटर कॉलेज (बालक), सीतापुर में अपने शैक्षिक और आवश्यक प्रमाण–पत्रों के साथ ऑफलाइन आवेदन कर सकते हैं।
✒ चयन प्रक्रिया
अभ्यर्थियों का चयन प्रवेश परीक्षा के आधार पर किया जाएगा।
✒ पात्रता
- UPSC / UPPCS / CDS प्रशिक्षण हेतु
– स्नातक अंतिम वर्ष के छात्र–छात्राएँ
– अथवा स्नातक उत्तीर्ण अभ्यर्थी - JEE / NEET / NDA के लिए
– कक्षा 11 व 12 में विज्ञान वर्ग में अध्ययनरत
– अथवा विज्ञान वर्ग से उत्तीर्ण छात्र पात्र होंगे
जिला समाज कल्याण अधिकारी ने छात्रों से अपील की है कि वे इस पूरी तरह निःशुल्क अवसर का लाभ अवश्य उठाएँ और निर्धारित तिथि के भीतर आवेदन करें।



