
संवाददाता – सब तक एक्सप्रेस
बहराइच। विधानसभा नानपारा में निर्वाचन कार्य को गुणवत्तापूर्वक पूरा कराने के लिए एसडीएम नानपारा मोनालिसा ने अनोखी पहल की है। अब तक विधानसभा क्षेत्र का 92.69 प्रतिशत कार्य पूरा हो चुका है। शेष 7.31 प्रतिशत कार्य को भी पूरी गुणवत्ता के साथ पूरा कराने के लिए 06 और 07 दिसंबर को प्रत्येक बूथ पर सुबह 10 से शाम 4 बजे तक मेगा शिविर/कैम्प लगाने के निर्देश दिए गए हैं।
इस विशेष प्रगाढ़ पुनरीक्षण (SIR) अभियान के तहत सभी BLO और BLA बूथों पर मौजूद रहेंगे। जिन मतदाताओं के गणना प्रपत्र अभी तक जमा नहीं हुए हैं, उनके नाम बीएलओ द्वारा BLA और स्थानीय लोगों की उपस्थिति में बूथ पर पढ़कर सुनाए जाएंगे, ताकि कोई भी पात्र मतदाता सूची से छूट न जाए।
🔹 109 BLO ने किया 100% कार्य पूर्ण
अब तक विधानसभा नानपारा में कुल 109 बूथ लेवल अधिकारियों (BLO) ने शत-प्रतिशत कार्य पूरा किया है।
🔹 कैंपों में होगी खुली बैठक, वितरण से फीडिंग तक का काम
कैंप में
- गणना प्रपत्र वितरण
- प्रपत्र भरवाना
- फीडिंग
का कार्य स्थल पर ही किया जाएगा।
एसडीएम ने मतदाताओं से अपील की कि BLO को परिवार का सदस्य समझकर सहयोग करें और समय पर प्रपत्र उपलब्ध कराएं। साथ ही राजनीतिक दलों के प्रतिनिधियों को भी कैंप में शामिल होकर सहायता करने के लिए आमंत्रित किया गया है।
🔹 नो मैपिंग और अनकलेक्टिव मतदाताओं पर विशेष ध्यान
एसडीएम ने कहा कि BLA सेतु की भूमिका निभाएंगे, जिससे सभी मतदाताओं तक पहुंच आसान होगी और 100% प्रपत्र भरवाने में सुविधा होगी।
🔹 मतदाताओं के लिए महत्वपूर्ण सूचना
यदि किसी को गणना प्रपत्र नहीं मिला है, खो गया है या जमा नहीं किया है तो वे 6 व 7 दिसंबर को अपने बूथ पर पहुंचकर प्रपत्र प्राप्त कर भर सकते हैं।
मुख्य निर्वाचन अधिकारी, उत्तर प्रदेश और जिलाधिकारी बहराइच मोनालिसा जौहरी के निर्देशन में यह अभियान चलाया जा रहा है।
📌 आह्वान – यह राष्ट्रीय अभियान है, सहयोग करें और मतदान सूची को सही-सटीक बनाएं।



