
विशेष संवाददाता – शैलेन्द्र यादव, सब तक एक्सप्रेस।
गोरखपुर। कैबिनेट मंत्री एवं मत्स्य पालन विभाग के प्रमुख डॉ. संजय कुमार निषाद ने गुरुवार को अपने पादरी बाजार स्थित आवास पर SIR फॉर्म भरकर प्रदेशवासियों को जागरूक किया। उन्होंने लोगों से अपील की कि मतदाता सूची को त्रुटिरहित बनाने के लिए SIR फॉर्म अवश्य भरें और अंतिम तिथि का इंतज़ार न करें।
मंत्री ने बताया कि SIR फॉर्म भरना एक सरल प्रक्रिया है और इसकी पूरी जानकारी तथा आवश्यक दस्तावेज़ इंटरनेट पर उपलब्ध हैं। अधिकारी और बीएलओ जनता को सरल भाषा में हर जानकारी दे रहे हैं ताकि प्रत्येक पात्र मतदाता अपने मताधिकार की सुरक्षा सुनिश्चित कर सके।
विपक्ष पर टिप्पणी करते हुए संजय निषाद ने कहा कि विरोध वही लोग कर रहे हैं जिन्हें चिंता है कि गैर-पात्र नाम हटने से फर्जी वोट कम हो जाएंगे। उन्होंने कहा कि पारदर्शिता बढ़ने से लोकतांत्रिक प्रक्रिया मजबूत होगी।
कार्यक्रम में विधायक ई. सरवन निषाद, उपजिलाधिकारी सदर, नायब तहसीलदार, चकबंदी अधिकारी और बीएलओ उपस्थित रहे। मंत्री ने लोगों से आग्रह किया—
“तुरंत SIR फॉर्म भरें और बीएलओ को जमा करें। यह मतदाता सूची को शुद्ध और पारदर्शी बनाने का महत्वपूर्ण कदम है।”



