सीतापुर DM ने चीनी मिल का निरीक्षण किया, किसानों को सुविधाएं देने के निर्देश

विशेष संवाददाता – शैलेन्द्र यादव, सब तक एक्सप्रेस।
सीतापुर। जिलाधिकारी डॉ. राजागणपति आर. ने महमूदाबाद स्थित किसान सहकारी समिति चीनी मिल का आकस्मिक निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान उन्होंने मिल की कार्यप्रक्रिया, उत्पादन, सुरक्षा व्यवस्था और गुणवत्ता से संबंधित बिंदुओं का विस्तृत अवलोकन किया।
जिलाधिकारी ने मौके पर मौजूद किसानों से बातचीत की और गन्ना पर्ची व तौल व्यवस्था की जानकारी ली। उन्होंने अधिकारियों को निर्देश दिए कि गन्ना तौल मानक के अनुसार शुद्धता के साथ किया जाए और किसी भी किसान को असुविधा न हो।

DM ने यह भी कहा कि मिल पर आने वाले किसानों को पीने का पानी, बैठने की व्यवस्था, शौचालय सहित आवश्यक सुविधाएं उपलब्ध कराई जाएं।
जिलाधिकारी ने स्पष्ट किया कि गन्ना खरीद और तौल प्रक्रिया में पारदर्शिता और सुविधाजनक व्यवस्था सुनिश्चित होनी चाहिए।

निरीक्षण के दौरान जिला गन्ना अधिकारी रत्नेश्वर त्रिपाठी तथा मिल प्रबंधन के अधिकारी उपस्थित रहे।



