उमरिया में खाद्य सुरक्षा उड़नदस्ता की छापामार कार्यवाही, आटा एवं पैकिंग सामग्री जब्त

ब्यूरो चीफ उमरिया
राहुल शीतलानी
उमरिया। शहडोल संभागीय उड़नदस्ता द्वारा शनिवार 08 दिसम्बर को कोयलारी क्षेत्र स्थित सुजाता अग्रवाल फर्म पर छापामार कार्यवाही की गई। खाद्य सुरक्षा अधिनियम के अंतर्गत किए गए निरीक्षण में गंभीर अनियमितताएँ पाए जाने पर टीम ने बड़ी कार्रवाई करते हुए सामग्री जब्त की और फर्म संचालक को नोटिस जारी किया। साथ ही लाइसेंस निलंबन की अनुशंसा भी की गई है।
निरीक्षण में पाया गया कि फर्म में आटा निर्माण एवं पैकिंग की प्रक्रिया निर्धारित मानकों के अनुसार नहीं थी। उपयोग किए जा रहे गेहूं की गुणवत्ता अत्यंत खराब थी और उसमें कीट, कीड़े एवं वेविल संक्रमण की पुष्टि हुई। मौके से उत्पादित आटे तथा कच्चे माल के सैंपल परीक्षण हेतु संग्रहित किए गए।
टीम ने लेबलिंग मानकों में गंभीर उल्लंघन पाए। पैकिंग पर “Sortex Cleaned Wheat” लिखा था, जबकि परिसर में कोई सॉर्टेक्स मशीनरी स्थापित नहीं मिली। इसके अलावा 1 किलो पैक पर मुद्रित लाइसेंस नंबर भी गलत पाया गया, जिसे नियमानुसार दंडनीय माना गया है।
कार्रवाई के दौरान उड़नदस्ता टीम ने 99 पैकेट (प्रति 1 किलो) आटा जब्त किया एवं लगभग 2500 खाली पैकेजिंग सामग्री सीज की। फर्म संचालक को पाई गई कमियों के आधार पर नोटिस जारी किया गया है। साथ ही जांच रिपोर्ट के आधार पर आवश्यक दंडात्मक कार्रवाई की जाएगी।




