किसानों की समस्याओं पर भड़का किसान नौजवान संघर्ष मोर्चा, क्रय केन्द्रों के निरीक्षण में मिली अनियमितताएँ

ब्यूरो चीफ — सतीश पाण्डेय
सब तक एक्सप्रेस
घोरावल। आज किसान नौजवान संघर्ष मोर्चा का प्रतिनिधिमंडल संयोजक संदीप मिश्रा के नेतृत्व में घोरावल विधानसभा क्षेत्र के विभिन्न क्रय केन्द्रों का निरीक्षण करने पहुंचा। निरीक्षण के दौरान शाहगंज, डोहरी आदि केन्द्रों पर किसानों ने लिमिट की समस्या तथा उत्पीड़न की शिकायतें कीं, जबकि घोरावल मंडी का क्रय केन्द्र बंद मिला।
किसानों ने बताया कि 10 क्विंटल प्रति बीघा लिमिट के कारण उन्हें धान बेचने में भारी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है। किसानों को सत्यापन के नाम पर लगातार इधर-उधर दौड़ाया जा रहा है। मौके पर मौजूद प्रतिनिधियों ने आरोप लगाया कि हाइब्रिड धान की खरीद भी नहीं हो रही है, जिससे किसान परेशान हैं।
संदीप मिश्रा ने जताई नाराजगी
मोर्चा के संयोजक संदीप मिश्रा ने कहा कि किसी भी सूरत में किसानों का उत्पीड़न बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। उन्होंने माँग की कि प्रति बीघा खरीद की लिमिट तत्काल बढ़ाकर 20 क्विंटल की जाए और किसानों को अनावश्यक रूप से दौड़ाना बंद किया जाए।
उन्होंने आरोप लगाया कि एसमाई क्रय केन्द्र प्रभारी और मिलर मिलकर किसानों का शोषण कर रहे हैं। संदीप मिश्रा ने कहा— “यदि प्रशासन तुरंत मिलरों के स्टॉक की जांच करवा ले तो दूध का दूध और पानी का पानी हो जाएगा कि इन राइस मिलों के पास अतिरिक्त स्टॉक कहा से आया।”
मोर्चा ने प्रशासन से मांग की कि मिलरों और केन्द्र प्रभारियों की भूमिका की जांच कर कार्रवाई की जाए तथा हाइब्रिड धान की खरीद भी शुरू कराई जाए, ताकि किसानों को राहत मिल सके।
आज निरीक्षण में सत्रुधन बिन्द, विवेक जाटव, विजय चौहान, भोलू गुप्ता, अशोक पाण्डेय, रामजी मिश्रा, विजय, बृजेश सहित किसान मौजूद रहे।



