
सब तक एक्सप्रेस।
चंदौली। चकिया पुलिस ने मुखबिर की सूचना पर की गई चेकिंग के दौरान गांधीनगर इलाके से बाइक सवार दो लोगों को गिरफ्तार कर उनके कब्जे से 16.200 किलो गांजा बरामद किया है। बरामद किए गए गांजे की अनुमानित कीमत लगभग चार लाख रुपये बताई जा रही है।
पुलिस के अनुसार पकड़े गए आरोपियों की पहचान अशोक कुमार यादव और अवधेश राम, निवासी सेमरा थाना चैनपुर, जनपद कैमूर भभुआ (बिहार) के रूप में हुई है। दोनों के विरुद्ध चकिया कोतवाली में मुकदमा अपराध संख्या 265/25 धारा 8/20/60 एनडीपीएस एक्ट के तहत मामला दर्ज कर आगे की कार्रवाई की जा रही है।
पूछताछ में आरोपियों ने बताया कि वे तीन लोगों का संगठित गिरोह चलाते हैं। तीनों लोग मिलकर बिहार के सेमरा गांव से गांजा खरीदकर उत्तर प्रदेश में लाकर बेचते हैं। यह लोग 8 नवंबर को बाइक पर बोरी में गांजा पैक कर वाराणसी बेचने जा रहे थे, जहां ऊंचे दामों में इसे बेचकर मुनाफा तीनों आपस में बांट लेते थे।
गिरफ्तारी व बरामदगी करने वाली पुलिस टीम में थाना प्रभारी अर्जुन सिंह, उपनिरीक्षक अनिल कुमार पांडे, हेड कांस्टेबल संदीप अत्री, राकेश सिंह, सूरज कुमार, कांस्टेबल रविंद्र कुमार और राकेश यादव शामिल रहे।



