उत्तर प्रदेशक्राइमखीरीटॉप न्यूजबड़ी खबरराज्यराष्ट्रीयलखनऊ

बजरंग दल नेता पर हमले के दो आरोपी गिरफ्तार, करछुल और डंडा बरामद

सब तक एक्सप्रेस।

खीरी कोतवाली गोला क्षेत्र में बजरंग दल के वरिष्ठ जिला उपाध्यक्ष आकाश जायसवाल पर हुए हमले के मामले में गोला पुलिस को बड़ी सफलता मिली है। पुलिस ने दो आरोपियों को गिरफ्तार कर उनके कब्जे से हमला करने में इस्तेमाल किए गए डंडा और करछुल बरामद किए हैं।

गिरफ्तार आरोपियों की पहचान सतीश गुप्ता स्व. श्रीराम तथा अनिकेत गुप्ता उर्फ सक्षम पुत्र सतीश गुप्ता, निवासी ब्लॉक-42 कांशीराम कॉलोनी, थाना गोला के रूप में हुई है। अन्य अज्ञात आरोपियों की तलाश पुलिस कर रही है।

घटना 4 दिसंबर की शाम हुई थी, जब आकाश जायसवाल अपने वाहन से लखीमपुर से घर लौट रहे थे। कांशीराम कॉलोनी के निकट अचानक सक्षम और उसका पिता सतीश चाट का ठेला लेकर सामने आ गए और रास्ता रोक दिया। रास्ता खाली करने पर दोनों ने गाली-गलौज शुरू कर दी और लोहे के करछुल से कार का शीशा तोड़ दिया।

हमले में आकाश के सिर पर गंभीर चोट आई और वे जमीन पर गिर पड़े। परिजनों ने उन्हें तुरंत अस्पताल पहुंचाया, जहां हालत नाजुक होने पर ट्रामा सेंटर लखीमपुर रेफर किया गया। उनका उपचार जारी है।

पीड़ित के भाई मंजीत जायसवाल की तहरीर पर सक्षम, सतीश तथा अन्य अज्ञात लोगों के खिलाफ बीएनएस की धारा 109(1), 126(2), 324 के तहत मुकदमा दर्ज किया गया था।

गिरफ्तारी करने वाली पुलिस टीम में उपनिरीक्षक देवेंद्र कुमार, हेड कांस्टेबल विजय पाल, कांस्टेबल अखंड मिश्रा, शिवकुमार और अनुज सागर शामिल रहे।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
error: Content is protected !!