
सब तक एक्सप्रेस।
लखनऊ/कुशीनगर। कुशीनगर जनपद में खड्डा विधानसभा के नेबुआ नौरंगिया थाना क्षेत्र के लक्ष्मीपुर उर्फ केर्मी पट्टी मजरा खेरवनिया में निषाद समाज की युवती नीतू साहनी की संदिग्ध परिस्थितियों में हुई मौत के मामले में समाजवादी पिछड़ावर्ग प्रकोष्ठ के पूर्व प्रदेश अध्यक्ष चौधरी लौटनराम निषाद रविवार को पीड़ित परिवार से मिले। उन्होंने परिवार को हर संभव मदद एवं न्याय की लड़ाई लड़ने का भरोसा दिया।
प्रतिनिधिमंडल में पूर्व मंत्री राधेश्याम सिंह, हाटा विधानसभा के पूर्व प्रत्याशी रणविजय सिंह, पूर्व जिलाध्यक्ष इलियास अंसारी, पूर्व विधानसभा अध्यक्ष सुरेंद्र यादव सहित कई सपा नेता मौजूद रहे। स्थानीय नेताओं व कार्यकर्ताओं ने भी चौ. लौटनराम निषाद का स्वागत किया।
परिवार का आरोप – आत्महत्या नहीं, हत्या
परिवार ने प्रतिनिधिमंडल को बताया कि नीतू साहनी गोरखपुर के मोहद्दीपुर क्षेत्र में संगीता अग्रवाल पत्नी मनोज अग्रवाल के घर तीन साल से घरेलू काम कर रही थी। 28 नवंबर को पिता अयोध्या साहनी को फोन कर बताया गया कि बेटी की तबीयत खराब है, कप्तानगंज पहुँचें। इसके बाद उन्हें पश्चिमी चंपारण (बिहार) के भीतहा चौकी ले जाकर कहा गया कि युवती ने आत्महत्या कर ली है।
परिजनों का आरोप है कि पुलिस व दबंगों ने उन पर दबाव बनाकर जबरन आत्महत्या का बयान लिखवा लिया। संगीता अग्रवाल पर लड़की को बिना बताए बिहार भेजने तथा मामले को पैसे देकर दबाने की कोशिश करने का आरोप भी लगाया गया।
हत्या का मुकदमा दर्ज कर जांच की मांग
चौ. लौटनराम निषाद ने कहा कि नीतू की मौत आत्महत्या नहीं, बल्कि हत्या का मामला है। संगीता अग्रवाल पूरी तरह दोषी है। उन्होंने गोरखपुर परिक्षेत्र के डीआईजी व एसएसपी से हत्या का मुकदमा दर्ज कर कठोर पूछताछ कर सच्चाई सामने लाने की मांग की है।
उन्होंने उत्तर प्रदेश सरकार से पीड़ित परिवार को 50 लाख रुपये अहेतुक सहायता देने की भी मांग की।
कई स्थानों पर हुआ स्वागत
कुशीनगर सीमा में प्रवेश करने पर हाटा विधानसभा के सुकरौली और मथौली बाजार में सपा कार्यकर्ताओं व निषाद समाज ने फूलमालाओं से स्वागत किया। पूर्व मंत्री राधेश्याम सिंह, रणविजय सिंह, रामकेवल निषाद, राकेश यादव भोला, छट्ठू यादव, मतीउल्लाह सिद्दीकी, नंदलाल निषाद व अन्य नेता शामिल रहे।



