
सब तक एक्सप्रेस।
लखनऊ। (आप) के उत्तर प्रदेश मुख्य प्रवक्ता ने मंगलवार को कहा कि यदि प्रदेश में कहीं भी मतदाता पहचान (SIR) प्रक्रिया के नाम पर जनता के साथ अन्याय हुआ, फर्जी FIR दर्ज की गई — तो उनकी पार्टी सड़कों पर उतर कर विरोध करेगी।
दुबे ने यह टिप्पणी उस समय की, जब रामपुर जिले की 80 वर्षीय बुज़ुर्ग महिला के खिलाफ दर्ज झूठी FIR वापस ली गई। उन्होंने बताया कि नूरजहां ने अपने बेटों की ओर से SIR फॉर्म भरा था, जो कि चुनाव आयोग के नियमों के अनुसार पूरी तरह वैध था, फिर भी प्रशासन ने उनके खिलाफ मुकदमा दर्ज कर दिया था।
लेकिन जब आप के प्रदेश प्रभारी व राज्यसभा सांसद ने इस अन्याय के खिलाफ आवाज़ उठाई, तो सरकार व प्रशासन को पीछे हटना पड़ा। वंशराज दुबे ने इसे “लोकतंत्र और आम आदमी की जीत” बताया।
दुबे ने आरोप लगाया कि रामपुर की यह घटना एक सामान्य घटना नहीं है, बल्कि पूरे प्रदेश में SIR प्रक्रिया के नाम पर गरीब, दलित और अल्पसंख्यक मतदाताओं के नाम मतदाता सूची से हटाने, उनके विरुद्ध फर्जी मुकदमें दर्ज करने की एक योजना का हिस्सा है। इसका उद्देश्य चुनावी गणित साधने के लिए विपक्षी समर्थक मतदाताओं को रोकना है।
वंशराज दूबे ने चेतावनी दी कि आम आदमी पार्टी नूरजहां के मामले को अकेला नहीं रहने देगी। पार्टी हर जिले में इस मुद्दे को उजागर करेगी, जनता को जागरूक करेगी और भाजपा सरकार की इस “फर्जीवाड़ा” की कोशिश का पर्दाफाश करेगी।
सब तक एक्सप्रेस



